ETV Bharat / state

करौली और धौलपुर से हथियार लेकर जयपुर आए दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा, दो पिस्टल और कारतूस बरामद - Criminals Aressted with weapons - CRIMINALS ARESSTED WITH WEAPONS

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और महेश नगर थाना पुलिस ने हथियार लेकर घूम रहे दो युवकों को पकड़ा है. दोनों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. बदमाश करौली और धौलपुर के रहने वाले हैं. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

Criminals Aressted with weapons
हथियार के साथ दो बदमाश गिरफ्तार (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 3, 2024, 8:18 PM IST

जयपुर : करौली और धौलपुर से अवैध हथियार लेकर जयपुर आए दो युवकों को एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने महेश नगर थाना पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है. दोनों के पास दो अवैध पिस्टल, मैगजीन और दो जिंदा कारतूस मिले हैं. प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि ये दोनों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. दोनों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि ये हथियार कहां से खरीदकर लाए और जयपुर में किस वारदात के इरादे से घूम रहे थे. इनके साथियों के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटाने में लगी है.

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को मिली सूचना : एडीजी, एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दिनेश एमएन ने बताया कि गैंगस्टर और लंबे समय से फरार अपराधियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. एएसआई बनवारी लाल व हेड कांस्टेबल हेमंत शर्मा को सूचना मिली कि दो बदमाश जयपुर के महेश नगर थाना इलाके में जेडीए पार्क के पास खड़े हैं, जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. यह जानकारी महेश नगर थाना पुलिस को शेयर की गई.

इसे भी पढ़ें- दौसा में अलग-अलग मामले में सात बदमाश गिरफ्तार, कारतूस, पिस्टल और कार बरामद - Seven miscreants arrested in Dausa

महेश नगर थाने की टीम पहुंची मौके पर : सूचना के बाद एसआई सुरेश कुमार जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को देखकर दोनों युवक भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया. पूछताछ में सामने आया कि एक बदमाश करौली जिले के लांगरा और दूसरा धौलपुर जिले के कंचनपुर का रहने वाला है. पुलिस को तलाशी में इनके पास दो अवैध पिस्टल मय मैगजीन और दो जिंदा कारतूस मिले है, जिन्हें जब्त कर दोनों युवकों को थाना महेश नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अब इनसे पूछताछ की जा रही है कि इन्होंने हथियार कहां से खरीदे. इसके साथ ही इनके अन्य साथियों और जयपुर में अंजाम दी जाने वाली वारदात को लेकर भी पुलिस अनुसंधान में जुटी है.

जयपुर : करौली और धौलपुर से अवैध हथियार लेकर जयपुर आए दो युवकों को एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने महेश नगर थाना पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है. दोनों के पास दो अवैध पिस्टल, मैगजीन और दो जिंदा कारतूस मिले हैं. प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि ये दोनों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. दोनों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि ये हथियार कहां से खरीदकर लाए और जयपुर में किस वारदात के इरादे से घूम रहे थे. इनके साथियों के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटाने में लगी है.

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को मिली सूचना : एडीजी, एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दिनेश एमएन ने बताया कि गैंगस्टर और लंबे समय से फरार अपराधियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. एएसआई बनवारी लाल व हेड कांस्टेबल हेमंत शर्मा को सूचना मिली कि दो बदमाश जयपुर के महेश नगर थाना इलाके में जेडीए पार्क के पास खड़े हैं, जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. यह जानकारी महेश नगर थाना पुलिस को शेयर की गई.

इसे भी पढ़ें- दौसा में अलग-अलग मामले में सात बदमाश गिरफ्तार, कारतूस, पिस्टल और कार बरामद - Seven miscreants arrested in Dausa

महेश नगर थाने की टीम पहुंची मौके पर : सूचना के बाद एसआई सुरेश कुमार जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को देखकर दोनों युवक भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया. पूछताछ में सामने आया कि एक बदमाश करौली जिले के लांगरा और दूसरा धौलपुर जिले के कंचनपुर का रहने वाला है. पुलिस को तलाशी में इनके पास दो अवैध पिस्टल मय मैगजीन और दो जिंदा कारतूस मिले है, जिन्हें जब्त कर दोनों युवकों को थाना महेश नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अब इनसे पूछताछ की जा रही है कि इन्होंने हथियार कहां से खरीदे. इसके साथ ही इनके अन्य साथियों और जयपुर में अंजाम दी जाने वाली वारदात को लेकर भी पुलिस अनुसंधान में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.