जयपुर : विधायक बालमुकंद आचार्य ने जयपुर में कई सेंटरों पर फर्जी पहचान बनाए जाने के आरोप लगाए हैं. विधायक गुरुवार को कई सेंटरों पर गए बनाए जा रहे पहचान पत्रों को देखा. इस दौरान कई जगह पर तो लोग सेंटर बंद करके भाग गए. विधायक बालमुकुंद आचार्य ने आरोप लगाया कि बाहरी लोगों के जयपुर के पहचान पत्र बनाए जा रहे हैं. उनका आरोप है कि ब्रह्मपुरी और गलता गेट इलाके में दो जगह पर छापेमारी करके चेक किया गया, तो वहां पर बांग्लादेशियों के फर्जी दस्तावेज बनाए जा रहे थे. पुलिस को मौके पर बुलाकर फर्जी पहचान पत्र बनाने वाले युवकों को सुपुर्द किया गया. लोगों से अधिक राशि वसूल कर फर्जी पहचान पत्र दिए जा रहे थे.
जांच के बाद दर्ज होगा मुकदमा : एडिशनल डीसीपी नॉर्थ रानू शर्मा के मुताबिक फर्जी पहचान पत्र बनाने वाले केंद्र संचालकों के बारे में नोडल एजेंसी के अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है. एजेंसी की ओर से जांच करने के बाद ही असली और फर्जी पहचान पत्र के बारे में पता चल पाएगा. फिलहाल पुलिस भी मामले में पूछताछ करके जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. अभी कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है. पहचान पत्र की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- कहीं आपके किरायेदार ने फर्जी आधार कार्ड तो नहीं दिया हैं....घर बैठे इस तरह करें वेरिफाई - How To Verify Tenant Aadhar Card
विधायक बालमुकुंद आचार्य ने आरोप लगाया कि जयपुर में भारी मात्रा में लोगों के फर्जी पहचान पत्र बनाए जा रहे हैं. गलता गेट और ब्रह्मपुरी इलाके में दो जगह पर चेक किया तो पता चला कि 50 रुपए की जगह 200 से 300 रुपये वसूल कर बाहरी लोगों के फर्जी पहचान पत्र जारी किए जा रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि फर्जी दस्तावोज बनाने के लिए बाहरी लोगों का नाम मतदाता सूची में भी जोड़ा रहा जा रहा था. उन्होंने आरोप लगाया कि बांग्लादेशियों के अनगिनत फर्जी दस्तावेज बनाए जा रहे हैं. दो जगह पर तो फर्जी पहचान पत्र बनाने वालों को पकड़ा है, लेकिन कई लोग केंद्र बंद करके भाग गए.