ETV Bharat / state

उत्पाती युवक ने रेलवे ट्रैक पर चढ़ाई गाड़ी, सामने से आ रही मालगाड़ी ने लगाए ब्रेक, पुलिस ने मामला दर्ज कर गाड़ी की जब्त - THAR ON RAILWAY TRAIN IN JAIPUR

जयपुर में एक युवक द्वारा रेलवे ट्रैक पर गाड़ी चढ़ाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने गाड़ी जब्त कर ली है.

युवक ने रेलवे ट्रैक पर चढ़ाई गाड़ी,
युवक ने रेलवे ट्रैक पर चढ़ाई गाड़ी (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 12, 2024, 7:55 PM IST

जयपुर : राजधानी में सिंवार फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर एसयूवी गाड़ी चलाने का मामला सामने आया है. कनकपुरा-धानक्या के बीच सिंवार फाटक के पास उत्पाती युवक ने रेलवे ट्रैक पर ही गाड़ी को चढ़ा दिया. उसी समय सामने से मालगाड़ी आ रही थी. लोको पायलट ने अपनी सूझबूझ और तत्परता से ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को रोक लिया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है. गाड़ी चालक दूसरी जगह पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है. इस संबंध में रेलवे सुरक्षा बल चौकी कनकपुरा पर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

कनकपुरा रेलवे सुरक्षा बल चौकी प्रभारी एसआई गोकुल सिंह के मुताबिक 11 नवंबर की शाम को कनकपुरा-धानक्या के बीच सिंवार फाटक के पास एक युवक ने एसयूवी गाड़ी लापरवाही पूर्वक चलाकर रेलवे ट्रैक पर चढ़ा दी. रेलवे ट्रैक पर चढ़ने के बाद गाड़ी ट्रैक पर फंस गई. उसी समय पर रेलवे लाइन पर सामने से मालगाड़ी आ रही थी. लोको पायलट ने तत्परता दिखाते हुए मालगाड़ी को ब्रेक लगाकर रोक दिया. लोको पायलट की सूझबूझ से हादसा होने से बच गया. इसके बाद गाड़ी चलाने वाले युवक ने तेज गति से अपनी गाड़ी को पीछे लेकर ट्रैक से बाहर निकाल लिया और गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें- सिलीसेढ़ झील में रील्स बनाना और स्टंट करना पड़ा भारी, पुलिस ने 8 वाहन सहित 7 को किया गिरफ्तार - Youths arrested For Stunt

मामले की सूचना बिंदायका थाना पुलिस को दी गई. कुछ समय बाद बिंदायका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने गाड़ी की तलाश शुरू की. गश्त के दौरान पुलिस को गाड़ी मुंडियारामसर की तरफ जाने वाले रास्ते पर खड़ी मिली. गाड़ी के आगे का टायर फटा हुआ था. गाड़ी के अंदर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था. पुलिस ने गाड़ी को जब्त करके बिंदायका थाने पर खड़ी करवा दी है. घटना के संबंध में रेलवे सुरक्षा बल चौकी कनकपुरा पर अज्ञात चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है.

किराए पर ली थी गाड़ी : जानकारी के मुताबिक युवक ने गाड़ी किराए पर ली थी. किराए की गाड़ी को लेकर कुछ युवक रेलवे ट्रैक पर स्टंट दिखाने के लिए पहुंचे थे. स्टंट दिखाने के दौरान गाड़ी ट्रैक पर फंस गई. इस दौरान सामने से मालगाड़ी आ रही थी. लोको पायलट ने मालगाड़ी को रोक लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. करीब 15 मिनट तक मालगाड़ी रुकी रही, जिसकी वजह से कई ट्रेनों का संचालन भी लेट हो गया. रेलवे कर्मचारी गाड़ी को ट्रैक से बाहर निकलवाने के लिए पहुंचे, लेकिन चालक गाड़ी को निकाल कर तेज रफ्तार में भगा ले गया. घटनास्थल से करीब 4 किलोमीटर दूर सड़क किनारे पर गाड़ी खड़ी मिली. गाड़ी नंबर के आधार पर मालिक के बारे में जानकारी जुटाई गई है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है युवक ने गाड़ी किराए पर ली थी. मालिक से पूछताछ करके आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

जयपुर : राजधानी में सिंवार फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर एसयूवी गाड़ी चलाने का मामला सामने आया है. कनकपुरा-धानक्या के बीच सिंवार फाटक के पास उत्पाती युवक ने रेलवे ट्रैक पर ही गाड़ी को चढ़ा दिया. उसी समय सामने से मालगाड़ी आ रही थी. लोको पायलट ने अपनी सूझबूझ और तत्परता से ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को रोक लिया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है. गाड़ी चालक दूसरी जगह पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है. इस संबंध में रेलवे सुरक्षा बल चौकी कनकपुरा पर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

कनकपुरा रेलवे सुरक्षा बल चौकी प्रभारी एसआई गोकुल सिंह के मुताबिक 11 नवंबर की शाम को कनकपुरा-धानक्या के बीच सिंवार फाटक के पास एक युवक ने एसयूवी गाड़ी लापरवाही पूर्वक चलाकर रेलवे ट्रैक पर चढ़ा दी. रेलवे ट्रैक पर चढ़ने के बाद गाड़ी ट्रैक पर फंस गई. उसी समय पर रेलवे लाइन पर सामने से मालगाड़ी आ रही थी. लोको पायलट ने तत्परता दिखाते हुए मालगाड़ी को ब्रेक लगाकर रोक दिया. लोको पायलट की सूझबूझ से हादसा होने से बच गया. इसके बाद गाड़ी चलाने वाले युवक ने तेज गति से अपनी गाड़ी को पीछे लेकर ट्रैक से बाहर निकाल लिया और गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें- सिलीसेढ़ झील में रील्स बनाना और स्टंट करना पड़ा भारी, पुलिस ने 8 वाहन सहित 7 को किया गिरफ्तार - Youths arrested For Stunt

मामले की सूचना बिंदायका थाना पुलिस को दी गई. कुछ समय बाद बिंदायका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने गाड़ी की तलाश शुरू की. गश्त के दौरान पुलिस को गाड़ी मुंडियारामसर की तरफ जाने वाले रास्ते पर खड़ी मिली. गाड़ी के आगे का टायर फटा हुआ था. गाड़ी के अंदर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था. पुलिस ने गाड़ी को जब्त करके बिंदायका थाने पर खड़ी करवा दी है. घटना के संबंध में रेलवे सुरक्षा बल चौकी कनकपुरा पर अज्ञात चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है.

किराए पर ली थी गाड़ी : जानकारी के मुताबिक युवक ने गाड़ी किराए पर ली थी. किराए की गाड़ी को लेकर कुछ युवक रेलवे ट्रैक पर स्टंट दिखाने के लिए पहुंचे थे. स्टंट दिखाने के दौरान गाड़ी ट्रैक पर फंस गई. इस दौरान सामने से मालगाड़ी आ रही थी. लोको पायलट ने मालगाड़ी को रोक लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. करीब 15 मिनट तक मालगाड़ी रुकी रही, जिसकी वजह से कई ट्रेनों का संचालन भी लेट हो गया. रेलवे कर्मचारी गाड़ी को ट्रैक से बाहर निकलवाने के लिए पहुंचे, लेकिन चालक गाड़ी को निकाल कर तेज रफ्तार में भगा ले गया. घटनास्थल से करीब 4 किलोमीटर दूर सड़क किनारे पर गाड़ी खड़ी मिली. गाड़ी नंबर के आधार पर मालिक के बारे में जानकारी जुटाई गई है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है युवक ने गाड़ी किराए पर ली थी. मालिक से पूछताछ करके आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.