कोटा: देश की 23 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IITs) की 17700 सीट पर एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED) की पात्रता में बड़ा बदलाव किया गया है. पहले जहां कैंडीडेट्स केवल दो बार ही इस एंट्रेंस एग्जाम को देने के लिए एलिजिबल थे, अब इसमें छूट देते हुए कैंडिडेट्स को एक और अवसर दिया जा रहा है. ऐसे में अब कैंडिडेट्स जेईई एडवांस्ड की परीक्षा तीन बार दे सकेंगे. लंबे समय से इसकी मांग भी की जा रही थी. इसीलिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में यह ऐतिहासिक बदलाव किया गया है. यह बदलाव अगले साल से लागू होगा.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि इस बार जेईई एडवांस्ड की आयोजन एजेंसी आईआईटी कानपुर है. जिसने जेईई एडवांस्ड की पात्रता से संबंधित शर्तों को जारी किया है. इसमें बताया है कि साल 2023 में 12वीं बोर्ड की परीक्षा पास कर चुके कैंडिडेट भी इस बार परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. इसके साथ 2024 में परीक्षा दे चुके और 2025 में परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट भी जेईई एडवांस्ड के लिए पात्र हैं. ऐसे में पहले जहां दो ही साल वाले कैंडिडेट को एग्जाम में बैठने की अनुमति मिलती थी, अब यह 3 साल हो गई है.
आईआईटी कानपुर में साफ किया है कि साल 2022 या उससे पहले 12वीं की परीक्षा देने वाले कैंडिडेट एग्जाम के लिए पात्र नहीं रहेंगे. देव शर्मा ने बताया की पात्रता की शर्तों में 1 अक्टूबर, 2000 के बाद कैंडिडेट का जन्म होना चाहिए. इसके साथ ही फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स में 12वीं या इसके समकक्ष एग्जाम पास करना जरूरी है.
2023 में बोर्ड एग्जाम दे चुके कई कैंडिडेट को मिलेगा मौका: देव शर्मा ने बताया कि साल 2023 में 12वीं बोर्ड की परीक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स से पास कर चुके कैंडिडेट के पास पुराने नियम के मुताबिक परीक्षा में बैठने का चांस नहीं था. क्योंकि साल 2024 की परीक्षा में 2022 में 12वीं पास करने वाले विद्यार्थियों को नहीं बैठने दिया था. अब आईआईटी कानपुर ने शर्तों का खुलासा सही समय पर कर दिया है. ऐसे में साल 2023 में एग्जाम दे चुके कैंडिडेट्स को मौका मिल गया है. अब यह छात्र वर्तमान में जेईई मेन के एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. साथ ही तैयारी भी दोबारा शुरू कर सकते हैं. जेईई मेन एग्जाम के जरिए ही एडवांस के लिए 2.5 लाख कैंडिडेट का चयन होता है.