ETV Bharat / state

दोस्तों ने बंधक बनाकर युवक से किया कुकर्म, कार्रवाई की बजाय दौड़ाती रही पुलिस, परेशान होकर पीड़ित ने कर ली आत्महत्या - Gorakhpur misdeed victim suicide - GORAKHPUR MISDEED VICTIM SUICIDE

गोरखपुर में दोस्तों ने ही बंधकर बनाकर युवक के साथ कुकर्म किया. पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई की बजाय पुलिस उसे दौड़ाती रही. इससे परेशान होकर युवक ने जान दे दी. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.

आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है.
आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है. (PHOTO Credit; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 16, 2024, 10:07 AM IST

गोरखपुर : शहर के एक युवक को इंस्टाग्राम पर दूसरे युवक से दोस्ती करना भारी पड़ गया. दोस्त ने उसे मिलने के लिए होटल में बुलाया. इसके बाद साथियों के साथ मिलकर उसे बंधक बना लिया. इसके बाद दोस्तों के साथ मिलकर उसके साथ कुकर्म किया. युवक का अश्लील वीडियो भी बनाया. उसे बेल्ट से भी पीटा. पीड़ित युवक ने चिलुआताल थाने में शिकायत की लेकिन पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई. इससे आहत युवक ने आत्महत्या कर ली. इससे बाद हरकत में आई पुलिस ने 6 घंटे के अंदर ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

युवक महराजगंज जिले के श्याम देउरवा थाना क्षेत्र का रहना वाला था. वह गोरखपुर में अपनी बड़ी बहन के घर रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था. उसकी शादी नहीं हुई थी. बड़ा भाई भी वहां आता-जाता रहता था. 4 दिन पहले युवक की दोस्ती इंस्टाग्राम पर करण ठाकुर से हुई. गुरुवार को करण ने युवक को रेल विहार स्थित एक होटल के कमरे में बुलाया था. वहां पर तीन युवक पहले से ही मौजूद थे.

उन्होंने युवक को बंधक बना लिया. इसके बाद उसके साथ कुकर्म किया. विरोध करने पर बेल्ट से भी पीटा. किसी तरह युवक उनके चंगुल से छूटकर मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी पहुंचा. वहां से उसे शाहपुर थाना भेज दिया गया. यहां युवक की सुनवाई नहीं हुई. घटना चिलुआताल थाना क्षेत्र का बताकर उसे वहां भेज दिया गया. पीड़ित वहां पहुंचा तो उसे शुक्रवार को दूसरे दिन सुबह 11 बजे बुलाया गया. यहां भी सुनवाई नहीं हुई.

आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं.
आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

युवक ने अफसरों से गुहार लगाई तो उसकी तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ. वहीं शनिवार को पीड़ित युवक ने योग मंदिर परिसर में आत्महत्या कर ली. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने कुछ ही घंटे के अंदर एफसीआई कॉलोनी में रहने वाले बिहार के गोपालगंज के मूल निवासी करण उर्फ आशुतोष मिश्रा, बीआरडी मेडिकल कॉलेज परिसर में रहने वाले उसके गांव के राजनंदन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. उनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं.

चिलुआताल थाना पुलिस ने जिन आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है, उसमें रंगदारी मांगने, पीटने समेत कई अन्य धाराएं भी शामिल हैं. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. पीड़ित के बड़े भाई की माने तो युवक शुक्रवार की रात 1:00 बजे से बेचैन था. भतीजा उसके पास रहता था लेकिन वह उससे बोल नहीं रहा था. इसके बाद अगली सुबह उसने आत्महत्या की.

पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि चारों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. पीड़ित युवक की आत्महत्या की जानकारी मिली है यह दुखद है. मामले में आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धारा भी बढ़ाकर कार्रवाई की जाएगी. वहीं मृतक युवक के परिजनों ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं.

यह भी पढ़ें : VIDEO : आईसीयू में 2 बेटियों की शादी, डॉक्टर-नर्स बने गवाह, पिता की आंखों में खुशी के आंसू, मौलाना बोले- यह पल याद रहेगा

गोरखपुर : शहर के एक युवक को इंस्टाग्राम पर दूसरे युवक से दोस्ती करना भारी पड़ गया. दोस्त ने उसे मिलने के लिए होटल में बुलाया. इसके बाद साथियों के साथ मिलकर उसे बंधक बना लिया. इसके बाद दोस्तों के साथ मिलकर उसके साथ कुकर्म किया. युवक का अश्लील वीडियो भी बनाया. उसे बेल्ट से भी पीटा. पीड़ित युवक ने चिलुआताल थाने में शिकायत की लेकिन पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई. इससे आहत युवक ने आत्महत्या कर ली. इससे बाद हरकत में आई पुलिस ने 6 घंटे के अंदर ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

युवक महराजगंज जिले के श्याम देउरवा थाना क्षेत्र का रहना वाला था. वह गोरखपुर में अपनी बड़ी बहन के घर रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था. उसकी शादी नहीं हुई थी. बड़ा भाई भी वहां आता-जाता रहता था. 4 दिन पहले युवक की दोस्ती इंस्टाग्राम पर करण ठाकुर से हुई. गुरुवार को करण ने युवक को रेल विहार स्थित एक होटल के कमरे में बुलाया था. वहां पर तीन युवक पहले से ही मौजूद थे.

उन्होंने युवक को बंधक बना लिया. इसके बाद उसके साथ कुकर्म किया. विरोध करने पर बेल्ट से भी पीटा. किसी तरह युवक उनके चंगुल से छूटकर मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी पहुंचा. वहां से उसे शाहपुर थाना भेज दिया गया. यहां युवक की सुनवाई नहीं हुई. घटना चिलुआताल थाना क्षेत्र का बताकर उसे वहां भेज दिया गया. पीड़ित वहां पहुंचा तो उसे शुक्रवार को दूसरे दिन सुबह 11 बजे बुलाया गया. यहां भी सुनवाई नहीं हुई.

आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं.
आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

युवक ने अफसरों से गुहार लगाई तो उसकी तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ. वहीं शनिवार को पीड़ित युवक ने योग मंदिर परिसर में आत्महत्या कर ली. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने कुछ ही घंटे के अंदर एफसीआई कॉलोनी में रहने वाले बिहार के गोपालगंज के मूल निवासी करण उर्फ आशुतोष मिश्रा, बीआरडी मेडिकल कॉलेज परिसर में रहने वाले उसके गांव के राजनंदन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. उनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं.

चिलुआताल थाना पुलिस ने जिन आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है, उसमें रंगदारी मांगने, पीटने समेत कई अन्य धाराएं भी शामिल हैं. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. पीड़ित के बड़े भाई की माने तो युवक शुक्रवार की रात 1:00 बजे से बेचैन था. भतीजा उसके पास रहता था लेकिन वह उससे बोल नहीं रहा था. इसके बाद अगली सुबह उसने आत्महत्या की.

पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि चारों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. पीड़ित युवक की आत्महत्या की जानकारी मिली है यह दुखद है. मामले में आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धारा भी बढ़ाकर कार्रवाई की जाएगी. वहीं मृतक युवक के परिजनों ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं.

यह भी पढ़ें : VIDEO : आईसीयू में 2 बेटियों की शादी, डॉक्टर-नर्स बने गवाह, पिता की आंखों में खुशी के आंसू, मौलाना बोले- यह पल याद रहेगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.