नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में गुरुवार को भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी. सूचना के बाद करीब 12 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अगलगी में फैक्ट्री के 4 कर्मचारी अंदर फंस गए थे, जिन्हे रेस्क्यू कर लिया गया है. हालांकि आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है.
इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि फैक्ट्री में रखा सामान जल रहा है और उसमें धुएं का गुबार निकाल रहा है. वहीं, दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू करते हुए नजर आ रहे हैं. चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल का कहना है कि हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. फैक्ट्री में गत्ता बनाने का कच्चा माल रखा हुआ था. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.
गाजियाबाद औद्योगिक क्षेत्र में आग लगने की घटनाएं बढ़ गई है. कुछ दिन पहले राजेंद्र नगर इंडस्ट्रियल एरिया के मेटल कॉम्पोनेंट्स की फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई थी. सूचना के बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची. लेकिन फैक्ट्री में तला लगा हुआ था. बहरहाल, फैक्ट्री का ताला तोड़कर आग पर काबू पाया गया. आग उस कमरे में लगी थी जहां पर फैक्ट्री का गार्ड चाय बनाते थे.