नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिल्ली से सटे गाजियाबाद में ठगी का एक मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने खुद को आईएएस अधिकारी बताया और कई लोगों को शिकार बनाया. आरोपी महिला ने तीन पुरुष साथियों के साथ मिलकर ठगी को अंजाम दिया. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से फर्जी आइडी कार्ड और नियुक्ति पत्र भी बरामद किया है. महिला ने अपनी गाड़ी पर नीली बत्ती भी लगा रखी थी.
मामला गाजियाबाद के कौशांबी इलाके का है. एसीपी स्वतंत्र सिंह में मुताबिक दिनांक 27 जुलाई 2024 को थाना कौशाम्बी में सतीश कुमार ने तहरीर दी कि अज्ञात महिला और दो युवकों द्वारा उसके साथ धोखाधड़ी की गई है. आरोपियों ने खुद को IAS अधिकारी बताकर 2 लाख रुपयों की मांग की. इसके संबंध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया था.
जिसका संज्ञान लेते हुए आज शनिवार को ही कौशांबी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान फर्जी IAS अधिकारी बताकर ठगी करने वाली 1 महिला व 3 युवकों को पकड़ा. आरोपियों के नाम कोमल तनेजा, अमित कुमार, अमित, तिजारिफ हैं. आरोपियों से एक फर्जी आई कार्ड और नियुक्ति पत्र,एक अर्टिगा कार नीली बत्ती लगी हुई, 15000 रुपये बरामद हुए हैं.
ये भी पढ़ें : नोएडा: वाहन चोर गिरोह के सरगना सहित तीन बदमाशों को रिमांड पर लेगी पुलिस, कोर्ट में लगाई अर्जी
गिरफ्तार महिला और अन्य आरोपियों से पूछताछ की गई तो चारों ने एक स्वर में बताया कि हमारा एक ग्रुप है. हम लोगों ने गाड़ी पर नीली लाल बत्ती लगवायी है. गाड़ी पर आगे होम मिनिस्ट्री एडिशनल डायरेक्टर लिखवाया है. पीछे भारत सरकार लिखाया है. हम लोग एनसीआर में कैफे आदि में रात्रि के समय जाते हैं. मुख्य अभियुक्त कोमल तनेजा को आईएएस अधिकारी बताकर लोगों को धमकाकर रुपये वसूलते हैं।. रात्रि में अंगीठी कैफे से एक लाख रुपये तय हुए थे. जिसमें से 20,000 रुपये रात में कैफे मालिक से ले लिया थे. जिन्हें हम लोगों ने आपस में बांट लिया था, बाकी बचे रुपयों को लेने अंगीठी कैफे जा रहे थे इस दौरान पुलिस ने हमें पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में मर्डरः चार लोगों ने घेरकर की फायरिंग, पिता की मौत, बेटे की हालत गंभीर