फर्रुखाबाद : यूपी के फर्रुखाबाद जिले के ब्लॉक बढ़पुर के ग्राम बरौन में चोरों ने दो निजी नलकूपों से 25 केवीए के ट्रांसफार्मर पार कर दिए. मामले की जानकारी बिजली विभाग के अधिकारियों को दी गई तो उन्होंने पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने तहरीर लेने से इंकार कर दिया. इसके बाद परेशान अधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय को रजिस्टर्ड तहरीर भेजी है.
अवर अभियंता सुरेंद्र प्रताप चौहान की तहरीर में कहा गया है कि 29 मार्च 2024 की रात उपभोक्ता उमेश सिंह पुत्र लाल सिंह ग्राम व पोस्ट थाना मऊदरवाजा कनेक्शन नंबर 7365345000 एवं शीशराम पुत्र शंकर लाल निवासी वरुण थाना मऊ दरवाजा चिंता कनेक्शन नंबर 1637645000 के नलकूपों पर लगे ट्रांसफार्मर चोरी हो गए थे. इस बाबत लाइनमैन जय सिंह द्वारा जानकारी दी गई कि ट्रांसफार्मर डबल पोल पर रखे थे, जिन्हें गिराकर उसके अंदर की सारी सामग्री चोरी कर ली गई है. उपभोक्ता की सूचना पर उपखंड अधिकारी के साथ मौके का निरीक्षण भी किया. इसके बाद प्राथमिक दर्ज करने के लिए स्थानीय पुलिस को तहरीर दी गई, लेकिन कोई संज्ञान नहीं लिया गया.
यह भी पढ़ें : केबल चोरी करने आए लाइनमैन के साथियों को ग्रामीणों ने पकड़ा