ETV Bharat / state

हत्यारा पति गिरफ्तार, पत्थर से पीटकर की थी पत्नी की हत्या - पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार

डूंगरपुर में एक हत्यारे पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पति ने विवाद में पत्नी की पत्थर से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 18, 2024, 7:54 PM IST

डूंगरपुर. ओबरी थाना पुलिस ने सुरमना नई बस्ती में पत्नी की हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पति ने पत्नी से विवाद के बाद पत्थर से पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. ओबरी थानाधिकारी लालसिंह ने बताया की 11 फरवरी को महलिा के पिता प्रभु ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट में बताया था कि उसकी बेटी की शादी सुरमना नई बस्ती निवासी डायालाल के साथ हुई थी. शादी के बाद दोनों नई बस्ती ओबरी में रहते थे.

महिला के पति ने रिपोर्ट में बताया कि रात के समय पति व पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि पति ने गुस्से में आकर पत्नी सीता पर कई बार पत्थरों से वार कर दिया, जिससे पत्नी लहूलुहान हो गई और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. हत्या करने के बाद आरोपी पति डायालाल मौके से फरार हो गया. दूसरे दिन सुबह घटना का पता लगने पर गांव में सनसनी फैल गई.

इसे भी पढ़ें-आपसी झगड़े के बाद नशे में पति ने की पत्नी की हत्या, आरोपी फरार

थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस ने हत्या में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी थी. वारदात के बाद से आरोपी पति डायालाल फरार हो गया था. पुलिस मामले में आरोपी पति की तलाश कर रही थी. मुखबिरों से पुलिस को आरोपी के सुरमणा के जंगलों में छुपे होने का पता लगा. जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस से पूछताछ में आरोपी पति ने हत्या की वारदात कबूल कर ली है.

डूंगरपुर. ओबरी थाना पुलिस ने सुरमना नई बस्ती में पत्नी की हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पति ने पत्नी से विवाद के बाद पत्थर से पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. ओबरी थानाधिकारी लालसिंह ने बताया की 11 फरवरी को महलिा के पिता प्रभु ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट में बताया था कि उसकी बेटी की शादी सुरमना नई बस्ती निवासी डायालाल के साथ हुई थी. शादी के बाद दोनों नई बस्ती ओबरी में रहते थे.

महिला के पति ने रिपोर्ट में बताया कि रात के समय पति व पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि पति ने गुस्से में आकर पत्नी सीता पर कई बार पत्थरों से वार कर दिया, जिससे पत्नी लहूलुहान हो गई और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. हत्या करने के बाद आरोपी पति डायालाल मौके से फरार हो गया. दूसरे दिन सुबह घटना का पता लगने पर गांव में सनसनी फैल गई.

इसे भी पढ़ें-आपसी झगड़े के बाद नशे में पति ने की पत्नी की हत्या, आरोपी फरार

थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस ने हत्या में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी थी. वारदात के बाद से आरोपी पति डायालाल फरार हो गया था. पुलिस मामले में आरोपी पति की तलाश कर रही थी. मुखबिरों से पुलिस को आरोपी के सुरमणा के जंगलों में छुपे होने का पता लगा. जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस से पूछताछ में आरोपी पति ने हत्या की वारदात कबूल कर ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.