ETV Bharat / state

बिजली और पानी को लेकर हंगामा, कलेक्ट्रेट में घुसने के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस में धक्का-मुक्की - protest on electricity problem - PROTEST ON ELECTRICITY PROBLEM

डीडवाना में अखिल भारतीय किसान सभा ने बिजली और पानी की समस्या को लेकर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर धरना प्रदर्शन दिया. कलेक्ट्रेट में घुसने के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस में धक्का-मुक्की भी हुई. लोगों ने आरोप लगाया कि पूरे जिले में अघोषित बिजली कटौती की जा रही है.

बिजली, पानी की समस्या को लेकर धरना
बिजली, पानी की समस्या को लेकर धरना (ETV Bharat Deedwana)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 19, 2024, 5:41 PM IST

बिजली और पानी को लेकर हंगामा (ETV Bharat Deedwana)

डीडवाना. जिले में व्याप्त बिजली कटौती और पेयजल संकट को लेकर आज अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से जिला कलेक्ट्रेट पर धरना और प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में डीडवाना के साथ ही लाडनूं और मौलासर के किसान तथा बड़ी संख्या में सरपंच और जनप्रतिनिधि शामिल हुए. इस दौरान प्रदर्शनकारी किसानों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार को बिजली पानी जैसे मुद्दों पर असफल बताया. इस मौके पर गुस्साए किसान जबरन कलेक्ट्रेट कार्यालय में घुस गए, जिन्हें पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. इसे लेकर काफी देर तक पुलिस और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच धक्का- मुक्की और बहस भी हुई, लेकिन फिर भी प्रदर्शनकारी किसान कलेक्ट्रेट कार्यालय के अंदर जबरन घुस गए.

घोषित बिजली कटौती का आरोप : इस दौरान किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल जिला कलेक्टर बाल मुकुंद असावा से मिला और क्षेत्र में व्याप्त बिजली कटौती और पेयजल संकट से जनता को होने वाली समस्याओं से अवगत करवाया. किसान नेता भागीरथ यादव ने बताया कि पूरे जिले में अघोषित बिजली कटौती की जा रही है. कटौती का कोई समय फिक्स नहीं है. विद्युत निगम के अधिकारी मनमर्जी से तीन-चार घंटे तक बिजली कटौती कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- गांवों में बिजली आपूर्ति ठप, ग्रामीणों ने दिया नावां SDM कार्यालय पर धरना - Electricity supply crisis

भागीरथ यादव ने आरोप लगाया कि स्थिति इस कदर दयनीय है कि भीषण गर्मी में आधी रात के समय भी बिजली कटौती की जा रही है और सुनवाई करने वाला कोई नहीं है. यही हालत पानी को लेकर भी है. गांवों में नहरी परियोजना की लाइनें बिछा दी गई हैं, लेकिन गांव में न तो जलापूर्ति हो रही है और न ही टैंकरों से सप्लाई की जा रही है. इससे ग्रामीण पानी के लिए भी भटकने को मजबूर हैं. इस पर जिला कलेक्टर ने कहा कि बिजली, पानी को लेकर प्रशासन गंभीर है और अधिकारियों को तत्काल समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं. घोषित कटौती के अलावा अघोषित कटौती नहीं करने दी जाएगी. साथ ही संकटग्रस्त गांव में टैंकरों से पेयजल सप्लाई देकर जनता को राहत पहुंचाई जाएगी.

बिजली और पानी को लेकर हंगामा (ETV Bharat Deedwana)

डीडवाना. जिले में व्याप्त बिजली कटौती और पेयजल संकट को लेकर आज अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से जिला कलेक्ट्रेट पर धरना और प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में डीडवाना के साथ ही लाडनूं और मौलासर के किसान तथा बड़ी संख्या में सरपंच और जनप्रतिनिधि शामिल हुए. इस दौरान प्रदर्शनकारी किसानों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार को बिजली पानी जैसे मुद्दों पर असफल बताया. इस मौके पर गुस्साए किसान जबरन कलेक्ट्रेट कार्यालय में घुस गए, जिन्हें पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. इसे लेकर काफी देर तक पुलिस और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच धक्का- मुक्की और बहस भी हुई, लेकिन फिर भी प्रदर्शनकारी किसान कलेक्ट्रेट कार्यालय के अंदर जबरन घुस गए.

घोषित बिजली कटौती का आरोप : इस दौरान किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल जिला कलेक्टर बाल मुकुंद असावा से मिला और क्षेत्र में व्याप्त बिजली कटौती और पेयजल संकट से जनता को होने वाली समस्याओं से अवगत करवाया. किसान नेता भागीरथ यादव ने बताया कि पूरे जिले में अघोषित बिजली कटौती की जा रही है. कटौती का कोई समय फिक्स नहीं है. विद्युत निगम के अधिकारी मनमर्जी से तीन-चार घंटे तक बिजली कटौती कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- गांवों में बिजली आपूर्ति ठप, ग्रामीणों ने दिया नावां SDM कार्यालय पर धरना - Electricity supply crisis

भागीरथ यादव ने आरोप लगाया कि स्थिति इस कदर दयनीय है कि भीषण गर्मी में आधी रात के समय भी बिजली कटौती की जा रही है और सुनवाई करने वाला कोई नहीं है. यही हालत पानी को लेकर भी है. गांवों में नहरी परियोजना की लाइनें बिछा दी गई हैं, लेकिन गांव में न तो जलापूर्ति हो रही है और न ही टैंकरों से सप्लाई की जा रही है. इससे ग्रामीण पानी के लिए भी भटकने को मजबूर हैं. इस पर जिला कलेक्टर ने कहा कि बिजली, पानी को लेकर प्रशासन गंभीर है और अधिकारियों को तत्काल समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं. घोषित कटौती के अलावा अघोषित कटौती नहीं करने दी जाएगी. साथ ही संकटग्रस्त गांव में टैंकरों से पेयजल सप्लाई देकर जनता को राहत पहुंचाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.