धौलपुर: सैंपऊ उपखण्ड क्षेत्र के गांव सालेपुर में शुक्रवार शाम को एक गहरे कुएं में जानवर गिर गया. ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग को सूचना दी कि कुएं में तेंदुआ गिर गया. ग्रामीणों की सूचना पर उपखंड प्रशासन और वन विभाग की टीम हरकत में आ गई. रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया तो कुएं से सियार निकला.
वन विभाग की टीम के साथ शनिवार को तहसीलदार वीरेंद्र सिंह गुप्ता वन विभाग की टीम लेकर सालेपुर गांव पहुंच गए. विभाग ने स्थानीय लोगों के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन की शुरुआत की. कुआं गहरा होने पर अंदर कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. शनिवार शाम को रेस्क्यू टीम को सफलता मिल पाई. रस्सियों का फंदा बनाकर गहरे कुएं से जानवर को सुरक्षित निकाला गया तो वह जंगली जानवर सियार निकला.इस पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.
पढ़ें: खेतों में घूमते मिले तीन तेंदुए, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग सतर्क
पूरे इलाके में दहशत: कुएं में तेंदुआ गिरने की खबर से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. लोगों में भय का माहौल बन गया. कुएं के आसपास खेतों पर किसान और महिलाओं ने जाना भी बंद कर दिया था. तहसीलदार वीरेंद्र सिंह गुप्ता ने बताया कि ग्रामीणों ने तेंदुआ गिरने की सूचना प्रशासन को थी. इस सूचना पर वन विभाग की टीम को बुलाया गया. शुक्रवार शाम से ही प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन की कवायद शुरू कर दी थी. शनिवार शाम को रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया. जिसे तेंदुआ समझ रहे थे, वह जंगली सियार निकला. उसे जंगल में छोड़ दिया गया है.