नई दिल्लीः प्लास्टिक से हो रहे पर्यावरण के नुकसान को रोकने के लिए दिल्ली जू प्रशासन की ओर से एक अच्छी पहल करने की तैयारी की जा रही है. दिल्ली जू में आने वाले लोगों को पानी की बोतल खरीदने पर 10 रुपये अतिरिक्त देने होंगे. ये बोतल क्रशर मशीन में डालने पर 10 रुपये वापस मिल जाएंगे. इस पहल से लोग पानी की बोतल इधर उधर नहीं फेंकेंगे. इससे पर्यावरण को नुकसान नहीं होगा. अगस्त तक यह व्यवस्था लागू हो जाएगी.
दिल्ली के नेशनल जूलॉजिकल पार्क में रोजाना हजारों लोग जानवरों व पक्षियों को देखने के लिए आते हैं. जू के अंदर खाने के सामान ले जाने पर प्रतिबंध है, जिससे कोई खाने की चीजें किसी जानवर को न दे. लोग सिर्फ पानी, जूस या कोल्ड ड्रिंग की बोतल ले जा सकते हैं. अक्सर लोग पानी, जूस या कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद उसकी बोतल कहीं भी इधर उधर, जानवरों के बाड़े में फेंक देते हैं. इससे पर्यावरण को नुकसान होता है. प्लास्टिक बोतल से जानवरों को भी नुकसान पहुंच सकता है.
दिल्ली नेशनल जूलॉजिकल पार्क के डायरेक्टर डा. संजीत कुमार ने बताया कि हम लोग पर्यावरण संरक्षण के लिए काम कर रहे हैं. जो कैंटीन पर पानी, जूस या कोल्ड ड्रिंक की बोतल मिलेगी, उसपर एक क्यूआर कोड लगा रहेगा. सभी बोतल पर 10 रुपये कोस्ट मनी के रूप में लिया जाएगा. बाद में क्रशर मशीन में डालने पर 10 रुपये वापस मिल जाएंगे. बाद में क्रशर मशीन से बोतल को क्रश कर दिया जाएगा. इसके बाद प्लास्टिक को रिसाइकिल किया जाएगा.
प्लास्टिक के सेल्फी प्वाइंट दे रहे पर्यावरण संरक्षण का संदेश
दिल्ली जू में जगह-जगह संदेश के जरिए भी यहां आने वाले पर्यटकों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जाता है. इसके साथ ही प्लास्टिक के वेस्ट से मछलियां व जानवर बनाए गए हैं. जो देखने में लोगों को आकर्षित करते हैं. इस तरीके से वेस्ट प्लास्टिक से अन्य वस्तुएं बनाने की भी योजना है.