नई दिल्ली: दिल्ली से देश के विभिन्न राज्यों के बीच रोजाना सैकड़ों ट्रेनें चलती हैं. कोहरे के कारण नियमित ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है. रेलवे अधिकारियों का दावा है कि जो ट्रेन एक दिन की देरी से चल रही थी. उनके वापसी के संचालन में दूसरी रैक (उसी नाम की क्लोन ट्रेन) चलाई गई. इस तरीके से 100 से अधिक ट्रेनों का संचालन किया गया. इसके बावजूद भी ट्रेनें घंटों देरी से चल रही है. आए दिन कई ट्रेनों को रद्द भी कर दिया जाता है. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इसपर रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले इस बार स्थिति ठीक है. इस बार कम ट्रेनें प्रभावित हो रही है. यदि ट्रेन आने लेट हुई तो वापसी में दूसरी रैक लगाकर समय से संचालित किया गया. रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक देरी से चल रही ट्रेन की जगह दूसरी ट्रेने को उसी नाम से उतारा जाता है. ट्रेने में कोच और सभी कोच में सीटों की संख्या भी बराबर होनी चाहिए. जिससे ट्रेन में पहले से टिकट आरक्षित करने वाले यात्रियों के लिए सीट कम न पड़े. हाल ही में एक गरीब रथ में कोच बदलने से सीट कम हो गई थी. यात्री को सीट नहीं मिली तो उसने इसकी शिकायत की थी.
- यह भी पढ़े- अयोध्या के लिए 5 फरवरी से चलेगी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन, अब आप कर सकते है इन धार्मिक स्थलों के दर्शन
दूसरी ट्रेनों के संचालन में पूरी सावधानी बरतनी पड़ती है. कोहरे के कारण दिल्ली से करीब 100 क्लोन ट्रेनों का संचालन हो रहा है. जिससे यात्रियों को निर्धारित समय पर ट्रेन मिल सके. वर्ष 2022-23 में कोहरे के प्रभावित ट्रेनों की संख्या ज्यादा थी. रेलवे के क्लोन ट्रेनें चलाने के बावजूद भी ट्रेनों का समय से संचालन नहीं हो पा रहा है. ट्रेनों के समय से ना चलने के कारण सबसे ज्यादा यात्रियों को परेशानी हो रही है. आए दिन ट्रेनें रद्द कर दी जाती हैं. आज यानी 5 फरवरी को नई दिल्ली से केरल जाने वाली केरल एक्सप्रेस रद्द है. श्री माता वैष्णो देवी कोटा एक्सप्रेस के साथ अन्य ट्रेनें रद्द हैं. ट्रेन नंबर 12625 नई दिल्ली तिरुअनंतपुरम सेंटर 9 घंटे लेट है. इसके साथ ही अन्य ट्रेनें भी देरी से चल थी हैं. इससे यात्री परेशान हैं.