ETV Bharat / state

दिल्ली: ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहे छात्र पर जानलेवा हमला, चार नाबालिग समेत एक युवक को पुलिस ने पकड़ा - DELHI ATTEMPTING TO KILL MINOR BOY

4 juveniles apprehended in Delhi: दिल्ली पुलिस ने एक नाबालिग की चाकू घोंपकर हत्या करने की कोशिश करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और चार किशोरों को हिरासत में लिया है. अधिकारियों ने बताया कि घटना शुक्रवार को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के आरके पुरम इलाके में हुई.

ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहे छात्र पर जानलेवा हमला
ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहे छात्र पर जानलेवा हमला (Graphics)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 26, 2024, 12:00 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते अपराध के मामले पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है. यहां आए दिन अलग अलग इलाकों से अलग अलग वारदातों के मामले लगातार आ रहे हैं. हत्या, अपहरण और मारपीट के मामले यहां रहने वाले लोगों की चिंता बढ़ा रहे हैं. ताजा मामला दिल्ली के आरके पुरम इलाके का है. जहां ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहे एक युवक की हत्या की कोशिश की गई. इस मामले में पुलिस ने चार नाबालिग समेत एक युवक को पकड़ा है. नाबालिग छात्र जब पार्क के रास्ते अपने घर लौट रहा था तभी आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया. स्थानीय लोगों ने घायल छात्र को एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है.

मामले की जानकारी देते हुए दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि 23 अगस्त 2024 की रात करीब 8:00 बजे 12वीं कक्षा में पढ़ने वाला नाबालिक छात्रा ट्यूशन पढ़कर सेक्टर 3/4 में बने पार्क के रास्ते घर लौट रहा था. इसी दौरान आरोपियों ने उस पर पत्थर और चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में पीड़ित की पीठ, गर्दन और कान में चोटें आईं हैं और उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया जहां उसकी हालत अभी स्थिर बताई गई है.

यह भी पढ़ें- नंदू गैंग के शूटर ने की थी त‍िलक नगर में स‍िंगला स्‍वीट्स पर फायर‍िंग, वांटेड बदमाश अरेस्ट

डीसीपी ने बताया कि मामले में FIR दर्ज की गई है. और पुलिस की एक टीम ने 15 से 17 साल की उम्र के चार लड़कों को पकड़ा है जबकि नीरज नाम के एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. जांच से पता चला है कि कुछ नाबालिग नशे के आदी थे. उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें- तिलक नगर इलाके में फेमस मिठाई की दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते अपराध के मामले पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है. यहां आए दिन अलग अलग इलाकों से अलग अलग वारदातों के मामले लगातार आ रहे हैं. हत्या, अपहरण और मारपीट के मामले यहां रहने वाले लोगों की चिंता बढ़ा रहे हैं. ताजा मामला दिल्ली के आरके पुरम इलाके का है. जहां ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहे एक युवक की हत्या की कोशिश की गई. इस मामले में पुलिस ने चार नाबालिग समेत एक युवक को पकड़ा है. नाबालिग छात्र जब पार्क के रास्ते अपने घर लौट रहा था तभी आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया. स्थानीय लोगों ने घायल छात्र को एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है.

मामले की जानकारी देते हुए दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि 23 अगस्त 2024 की रात करीब 8:00 बजे 12वीं कक्षा में पढ़ने वाला नाबालिक छात्रा ट्यूशन पढ़कर सेक्टर 3/4 में बने पार्क के रास्ते घर लौट रहा था. इसी दौरान आरोपियों ने उस पर पत्थर और चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में पीड़ित की पीठ, गर्दन और कान में चोटें आईं हैं और उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया जहां उसकी हालत अभी स्थिर बताई गई है.

यह भी पढ़ें- नंदू गैंग के शूटर ने की थी त‍िलक नगर में स‍िंगला स्‍वीट्स पर फायर‍िंग, वांटेड बदमाश अरेस्ट

डीसीपी ने बताया कि मामले में FIR दर्ज की गई है. और पुलिस की एक टीम ने 15 से 17 साल की उम्र के चार लड़कों को पकड़ा है जबकि नीरज नाम के एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. जांच से पता चला है कि कुछ नाबालिग नशे के आदी थे. उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें- तिलक नगर इलाके में फेमस मिठाई की दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.