ETV Bharat / state

दिल्ली में दो नवजात बच्चियों को मारकर दफनाने के मामले में पिता गिरफ्तार, 4 जून का मामला - father killed two newborn in Delhi - FATHER KILLED TWO NEWBORN IN DELHI

Father Killed Daughters in Delhi: दिल्ली के पूठकलां गांव में एक हैवान पिता ने 4 जून की रात अपनी दो नवजात बच्चियों की हत्या कर उनके शवों को दफना दिया. पुलिस ने आज फरार चल रहे इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

क्राइम ब्रांच की टीम के साथ आरोपी
क्राइम ब्रांच की टीम के साथ आरोपी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 10, 2024, 2:26 PM IST

Updated : Jul 10, 2024, 3:01 PM IST

नई द‍िल्‍ली: दिल्ली के पूठ कला गांव में एक शख्स ने 4 जून को अपनी नवजात जुड़वा बेटियों को कथित तौर पर हत्या कर दफना दिया था. आरोपी पिता नीरज सोलंकी (32) अपनी बेटियों की कथित तौर पर हत्या करने के बाद से फरार चल रहा था. ज‍िसको आज हर‍ियाणा के सांपला से क्राइम ब्रांच की टीम ने ग‍िरफ्तार कर ल‍िया है. आरोपी के ख‍िलाफ सुल्तानपुरी थाने में 21 जून को अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.

मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी नीरज सोलंकी को पकड़ने के ल‍िए द‍िल्‍ली पुल‍िस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी लेकिन वह गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली और हरियाणा में अपने ठिकानों को बहुत जल्‍दी जल्‍दी बदल रहा था. क्राइम ब्रांच की नई दिल्ली रेंज की टीम ने अब जुड़वा बच्‍च‍ियों के हत्‍यारे प‍िता को धरदबोचने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस के अनुसार आरोपी नीरज सोलंकी दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट है. वह कुछ काम नहीं करता है और वह सिर्फ अपनी किराए की प्रॉपर्टीज से ही अपना खर्च चला रहा है.

एसडीएम की अनुमत‍ि से बाहर न‍िकाले गए शवः क्राइम ब्रांच के पुलिस उपयुक्त अमित गोयल के मुताबिक सुल्तानपुरी थाना पुलिस को 3 जून को पीसीआर कॉल मिली थी. इसमें कॉलर ने बताया था कि उसके जीजा ने अपनी तीन दिन की ट्विंस लड़कियों को मार कर श्मशान घाट में दफना दिया है. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने श्‍मशान घाट से बच्‍च‍ियों के शव को बाहर न‍िकालने के ल‍िए एसडीएम की अनुमति मांगी. श्‍मशान घाट पर पुल‍िस बल तैनात क‍िया गया और अनुमत‍ि म‍िलने के बाद दोनों बच्चियों के शवों को बाहर निकाला गया. इसके बाद बच्चियों के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया और बाद में उनको उसके मामा को सौंप दिया गया. मृतक बच्‍च‍ियों की मां, रोहतक के गांव इस्मिला की रहने वाली है. उसकी शिकायत पर मामला दर्ज किया गया. इस जघन्‍य मामले की जांच क्राइम ब्रांच टीम को सौंपी गई.

आरोपी बार बार बदल रहा था लोकेशनः टीम ने फरार चल रहे आरोपी पिता नीरज का पता लगाने के ल‍िए सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की. आरोपी को पकड़ने के लिए एसीपी उमेश बर्थवाल के समग्र देखरेख में इंस्पेक्टर योगेश और विनोद यादव के निरीक्षण में टीम का गठन किया गया. टीम ने आरोपी की जानकारी जुटाने के लिए कई टेक्निकल डेटा को खंगालने का काम किया और पता चला कि आरोपी पुलिस को चकमा देने और गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपने मोबाइल हैंडसेट, स‍िम और ठिकानों को बदल रहा है. आरोपी की तलाश में दिल्ली और हरियाणा में कई जगह पर छापेमारी की गई और आखिर में आरोपी नीरज सोलंकी को हर‍ियाणा के सांपला से दबोच ल‍िया गया.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में बेटा नहीं होने से नाराज पिता ने जुड़वां बेटियों को मारकर दफनाया

नई द‍िल्‍ली: दिल्ली के पूठ कला गांव में एक शख्स ने 4 जून को अपनी नवजात जुड़वा बेटियों को कथित तौर पर हत्या कर दफना दिया था. आरोपी पिता नीरज सोलंकी (32) अपनी बेटियों की कथित तौर पर हत्या करने के बाद से फरार चल रहा था. ज‍िसको आज हर‍ियाणा के सांपला से क्राइम ब्रांच की टीम ने ग‍िरफ्तार कर ल‍िया है. आरोपी के ख‍िलाफ सुल्तानपुरी थाने में 21 जून को अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.

मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी नीरज सोलंकी को पकड़ने के ल‍िए द‍िल्‍ली पुल‍िस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी लेकिन वह गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली और हरियाणा में अपने ठिकानों को बहुत जल्‍दी जल्‍दी बदल रहा था. क्राइम ब्रांच की नई दिल्ली रेंज की टीम ने अब जुड़वा बच्‍च‍ियों के हत्‍यारे प‍िता को धरदबोचने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस के अनुसार आरोपी नीरज सोलंकी दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट है. वह कुछ काम नहीं करता है और वह सिर्फ अपनी किराए की प्रॉपर्टीज से ही अपना खर्च चला रहा है.

एसडीएम की अनुमत‍ि से बाहर न‍िकाले गए शवः क्राइम ब्रांच के पुलिस उपयुक्त अमित गोयल के मुताबिक सुल्तानपुरी थाना पुलिस को 3 जून को पीसीआर कॉल मिली थी. इसमें कॉलर ने बताया था कि उसके जीजा ने अपनी तीन दिन की ट्विंस लड़कियों को मार कर श्मशान घाट में दफना दिया है. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने श्‍मशान घाट से बच्‍च‍ियों के शव को बाहर न‍िकालने के ल‍िए एसडीएम की अनुमति मांगी. श्‍मशान घाट पर पुल‍िस बल तैनात क‍िया गया और अनुमत‍ि म‍िलने के बाद दोनों बच्चियों के शवों को बाहर निकाला गया. इसके बाद बच्चियों के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया और बाद में उनको उसके मामा को सौंप दिया गया. मृतक बच्‍च‍ियों की मां, रोहतक के गांव इस्मिला की रहने वाली है. उसकी शिकायत पर मामला दर्ज किया गया. इस जघन्‍य मामले की जांच क्राइम ब्रांच टीम को सौंपी गई.

आरोपी बार बार बदल रहा था लोकेशनः टीम ने फरार चल रहे आरोपी पिता नीरज का पता लगाने के ल‍िए सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की. आरोपी को पकड़ने के लिए एसीपी उमेश बर्थवाल के समग्र देखरेख में इंस्पेक्टर योगेश और विनोद यादव के निरीक्षण में टीम का गठन किया गया. टीम ने आरोपी की जानकारी जुटाने के लिए कई टेक्निकल डेटा को खंगालने का काम किया और पता चला कि आरोपी पुलिस को चकमा देने और गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपने मोबाइल हैंडसेट, स‍िम और ठिकानों को बदल रहा है. आरोपी की तलाश में दिल्ली और हरियाणा में कई जगह पर छापेमारी की गई और आखिर में आरोपी नीरज सोलंकी को हर‍ियाणा के सांपला से दबोच ल‍िया गया.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में बेटा नहीं होने से नाराज पिता ने जुड़वां बेटियों को मारकर दफनाया

Last Updated : Jul 10, 2024, 3:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.