चित्तौड़गढ़ : शहर के प्रताप नगर क्षेत्र में जेवर चमकाने के नाम पर दो बदमाश करीब साढ़े चार लाख के आभूषण चुरा ले गए. बदमाशों ने जिला कलेक्टर के निजी सलाहकार के घर इस वारदात को अंजाम दिया. सूचना पर जिला कलेक्टर आलोक रंजन और पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी भी मौके पर पहुंचे. फिलहाल सदर पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाशों तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है.
बातों में उलझाकर पार किए आभूषण : सदर थानाधिकारी के अनुसार सांवरिया कॉलोनी में रहने वाले कलेक्टर के निजी सहायक शांतिलाल सुथार सुबह ऑफिस चले गए. उनकी पत्नी सरस्वती देवी घर पर अकेली थी. इस बीच मोहल्ले में बर्तन चमकाने वाले घूमते देखकर सरस्वती देवी ने अपने घर बुलाया और कुछ बर्तन चमकाने के बाद बदमाशों ने जेवर भी चमकाने की बात कही. सरस्वती देवी उनके झांसे में आ गई और 6 तोला सोने के आभूषण उन्हे चमकाने के लिए थमा दिए. इसके बाद बदमाशों ने उन्हें बातों में उलझाकर आभूषण अपने पास रख लिए और एक बर्तन में पानी के साथ हल्दी पाउडर मिलाकर उसे गर्म करने को कहा.
इसे भी पढ़ें- बुजुर्ग महिला को पिलाया नशीला पदार्थ, नकदी व गहने लूटे - Cash and jewellery loot case
पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज : सरस्वती देवी पानी को गर्म करने के लिए किचन में चली गई. इसी बीच दोनों बदमाश सारे गहने लेकर रफूचक्कर हो गए. सरस्वती देवी ने पानी गर्म करने वाला बर्तन देखा, तो उसमें कुछ नहीं था. आभूषण गायब पाकर उनके होश उड़ गए. उन्होंने तत्काल अपने पति को घटना की सूचना दी. सूचना के बाद सदर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन शाम तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया.
सूचना पर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. पुलिस अधीक्षक जोशी ने बताया कि बर्तन चमकाने के नाम पर यह सारी वारदात अंजाम दी गई है. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज के जरिए दोनों बदमाशों का चेहरा ट्रेस आउट कर लिया है. दोनों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है और शीघ्र ही होने गिरफ्तार कर माल बरामद किया जाएगा.