चित्तौड़गढ़: डोडा चूरा तस्करी के मामले में फरार एक आरोपी ने सिपाही को जान से मारने की धमकी दी है. उसने सिपाही से एक करोड़ रुपए नहीं देने पर परिवार सहित मारने की धमकी दी. पुलिस के सिपाही को मिली इस धमकी से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा है. इस मामले में निंबाहेड़ा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.
थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक राम सुमेर मीणा ने बताया कि सिपाही सुरेंद्र पाल जिला विशेष टीम में शामिल है. वर्तमान में वह निंबाहेड़ा में रह रहा है. गत 5 नवंबर को एएसआई मुंशी मोहम्मद तथा बिजयपुर थाना प्रभारी पन्नालाल के साथ पालछा घाटा में नाकाबंदी की गई थी, जिसमें कांस्टेबल सुरेंद्र पाल भी शामिल था. झूणजी बावजी की तरफ से बिना नंबर की कार आई थी. इसमें सवार लोगों ने पुलिस पर फायरिंग की और भाग निकले. फायरिंग करने वाले की पहचान उदयलाल उर्फ उदा गुर्जर निवासी पेमा खेड़ा के रूप में की गई. तस्कर पिकअप और कार छोड़कर भाग छूटे थे. पिकअप की तलाशी में करीब डेढ करोड़ रुपए का 10 क्विंटल से अधिक डोडा चूरा पकड़ा गया था. मौके से पिकअप चालक लाल सिंह राजपूत थाना कनेरा को गिरफ्तार किया गया था.
पढ़ें: चित्तौड़गढ़ में तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ 20 लाख का डोडा चूरा पकड़ा
व्हाट्सएप कॉलिंग कर दी धमकी: उन्होंने बताया कि कार्रवाई के अगले ही दिन 6 नवंबर को उदयलाल गुर्जर ने कांस्टेबल के मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉलिंग करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया तथा कांस्टेबल से एक करोड़ रुपए की मांग की, नहीं देने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी.
थानाधिकारी ने बताया कि सिपाही की रिपोर्ट गुरुवार शाम दर्ज कर ली गई. थाना प्रभारी मीणा ने बताया कि सिपाही की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और आरोपी उदय लाल गुर्जर की तेजी से तलाश की जा रही है. उसके खिलाफ बिजयपुर थाना क्षेत्र में तस्करी और पुलिस पर फायरिंग का प्रकरण दर्ज है.