ETV Bharat / state

चोरी की आशंका में एक युवक को पीट-पीट कर किया अधमरा, इलाज के दौरान मौत, मेला घूमने आया था युवक - murder by beating - MURDER BY BEATING

चित्तौड़गढ़ में एक युवक की लोगों ने चोरी की आशंका में पीट-पीट कर गंभीर घायल कर दिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना देर रात की है. युवक बनोड़ा बालाजी क्षेत्र के लगे मेले में गया था. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

चोरी की आशंका में युवक की हत्या
चोरी की आशंका में युवक की हत्या (ETV Bharat GFX Team)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 6, 2024, 6:12 PM IST

चित्तौड़गढ़. पारसोली थाना क्षेत्र में चोरी की आशंका में लोगों ने पीट-पीट कर एक युवक की हत्या कर दी. लोगों ने युवक को चोरी के शक में दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई कर डाली. पिटाई से घायल युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. घटना की सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

घटना बनोड़ा बालाजी धार्मिक स्थल की है, जहां मेला चल रहा है. जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि देर रात यह घटना हुई, जहां चोरी की आशंका में कुछ लोगों ने मंडावरी निवासी 20 वर्षीय लोकेश कंजर को दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी प्रेम सिंह पुलिस जाप्ते समेत मौके पर पहुंचे. पुलिस ने युवक को गंभीर हालत में पारसोली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें-रंजिश के चलते युवक की पीट पीट कर हत्या, आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार - Murder In Banswara

मेले में घूमने आया था युवक : सूचना पर परिजन भी पहुंचे और उनकी रिपोर्ट पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया. पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोटों के कई निशान मिले हैं. अंदरूनी चोट की वजह से उसकी मौत हुई है. बता दें कि बनोड़ा बालाजी क्षेत्र का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, जहां इन दोनों मेला लगा हुआ है. लोकेश मेले में शामिल होने गया था, जहां चोरी की आशंका में लोगों ने उसे पकड़ लिया और हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

चित्तौड़गढ़. पारसोली थाना क्षेत्र में चोरी की आशंका में लोगों ने पीट-पीट कर एक युवक की हत्या कर दी. लोगों ने युवक को चोरी के शक में दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई कर डाली. पिटाई से घायल युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. घटना की सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

घटना बनोड़ा बालाजी धार्मिक स्थल की है, जहां मेला चल रहा है. जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि देर रात यह घटना हुई, जहां चोरी की आशंका में कुछ लोगों ने मंडावरी निवासी 20 वर्षीय लोकेश कंजर को दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी प्रेम सिंह पुलिस जाप्ते समेत मौके पर पहुंचे. पुलिस ने युवक को गंभीर हालत में पारसोली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें-रंजिश के चलते युवक की पीट पीट कर हत्या, आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार - Murder In Banswara

मेले में घूमने आया था युवक : सूचना पर परिजन भी पहुंचे और उनकी रिपोर्ट पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया. पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोटों के कई निशान मिले हैं. अंदरूनी चोट की वजह से उसकी मौत हुई है. बता दें कि बनोड़ा बालाजी क्षेत्र का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, जहां इन दोनों मेला लगा हुआ है. लोकेश मेले में शामिल होने गया था, जहां चोरी की आशंका में लोगों ने उसे पकड़ लिया और हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.