बूंदी. जिले के जवाहर नगर निवासी एक व्यक्ति के साथ रुपए दुगने करने का लालच देकर 11 लाख 51 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. ठगी के बाद पीड़ित ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. कोतवाली थाना अधिकारी तेजपाल ने बताया कि जवाहर नगर निवासी प्रभु लाल गुर्जर अपने परिवार के साथ डेढ़ माह पहले गुजरात गया था, जहां उसे एक बाबा मिला. उसने प्रभुलाल से पैसे दुगने करने की बात कही. प्रभु लाल ने बाबा को 25 हजार रुपए दिए बाबा ने प्रभुलाल को पैसे दोगुने कर 50 हजार लौटा दिए, इसके बाद परिवार बूंदी लौट आया.
थाना अधिकारी ने बताया कि इसके बाद प्रभुलाल गुर्जर के परिवार का बाबा से मोबाइल पर निरंतर संपर्क बना रहा. इसी बीच रुपयों की जरूरत होने पर प्रभुलाल गुर्जर ने बाबा से संपर्क किया, तो बाबा ने एक व्यक्ति को बूंदी भेज दिया, पर तब प्रभुलाल ने उससे मुलाकात नहीं की और उसे वापस रवाना कर दिया. बुधवार शाम को प्रभुलाल के परिवार ने बाबा को ही बूंदी बुलाया, जिसे लेने वह कार से कोटा भी गए. इसके बाद प्रभुलाल ने बाबा को 7 लाख रुपए देकर डबल करने के लिए कहा, तो बाबा ने कहा कि 11 लाख 51 हजार रुपए से कम डबल नहीं होंगे.
पूजा के दौरान बेहोश हुआ पीड़ित : थाना अधिकारी ने बताया कि बाबा के साथ आए दो सदस्यों ने कहा कि मंदिर में चलकर पूजा करनी पड़ेगी, उसके बाद ही रकम दोगुनी होगी. इसके बाद बीती रात बालचंद पाड़ा स्थित भेरू मंदिर में रकम लेकर प्रभुलाल और उसके मित्र पहुंचे. वहां से चौथमाता मंदिर, रामगंज बालाजी, फिर रात्री को कालभेरू मंदिर बालचंदपाडा पहुंचे और पूजा-अर्चना शुरू की गई. उन्होंने बताया कि पूजा के दैरान कुछ देर में ही प्रभुलाल और उसके सभी मित्र बेहोश हो गए. इस बीच दोनों ढोंगी बाबा 11 लाख 51 हजार रुपए लेकर फरार हो गए. कोतवाली थाना पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.