ETV Bharat / state

भाजपा विधायक दल की बैठक में विधानसभा सत्र की रणनीति के साथ मोदी के तीसरी बार पीएम बनने पर अभिनंदन प्रस्ताव हुआ पास - Congratulatory Motion Passed

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 3, 2024, 8:24 AM IST

Congratulatory Motion Passed, मुख्यमंत्री निवास पर मंगलवार रात को भाजपा विधायक दल की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में विधानसभा के बजट सत्र से पूर्व पार्टी के विधायक दल की तैयारी और रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई. साथ ही नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर अभिनंदन प्रस्ताव पास हुआ.

Congratulatory Motion Passed
भाजपा विधायक दल की बैठक (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर. राजस्थान के 16वीं विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. सदन की कार्यवाही को लेकर सत्तापक्ष ने अपनी रणनीति बनाई है. विपक्ष सदन में आक्रामक अंदाज में सत्ता पक्ष को घेरने की की तैयारी में तो सत्ता पक्ष ने विपक्ष के सवालों के पर मजबूती से जवाब देने की रणनीति बनाई है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में विधानसभा में बजट सत्र के दौरान सत्ता पक्ष की तैयारियों को लेकर विधायक दल की बैठक बुलाई गई. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे, सह-प्रभारी विजया राहटकर, उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल,विधानसभा में सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग सहित मंत्रीपरिषद के सदस्य, भाजपा विधायक एवं सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक भी मौजूद रहे.

अभिनंदन प्रस्ताव पास : सर्वप्रथम बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर अभिनंदन प्रस्ताव रखा, जिसका अनुमोदन उद्योग मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने किया, प्रस्ताव के समर्थन में उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा मंत्री बाबुलाल खराड़ी, विधायक कालीचरण सर्राफ, अनिता भदेल, जीवाराम चौधरी, श्रीचंद कृपलानी ने भी अपना संबोधन दिया, इसके बाद विधायक दल ने एक स्वर में हाथ उठाकर प्रस्ताव को पारित किया. इस दौरान विधायक दल ने हाल ही में संपन्न पंचायत एवं निकाय चुनावों में भाजपा के प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अभिनंदन किया एवं उन्हें बधाई दी.

इसे भी पढ़ें - 16वीं विधानसभा का बजट सत्र आज से, इन मुद्दों पर हंगामे के आसार - Rajasthan Budget Session 2024

बैठक में तय किया गया कि विधानसभा सत्र के दौरान केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और राज्य सरकार द्वारा आचार संहिता के बावजूद कम समय में किए गए जनहित के बड़े फैसलों और कार्यों का सदन में पुरजोर तरीके से अधिक से अधिक उल्लेख किया जाएगा.

जयपुर. राजस्थान के 16वीं विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. सदन की कार्यवाही को लेकर सत्तापक्ष ने अपनी रणनीति बनाई है. विपक्ष सदन में आक्रामक अंदाज में सत्ता पक्ष को घेरने की की तैयारी में तो सत्ता पक्ष ने विपक्ष के सवालों के पर मजबूती से जवाब देने की रणनीति बनाई है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में विधानसभा में बजट सत्र के दौरान सत्ता पक्ष की तैयारियों को लेकर विधायक दल की बैठक बुलाई गई. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे, सह-प्रभारी विजया राहटकर, उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल,विधानसभा में सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग सहित मंत्रीपरिषद के सदस्य, भाजपा विधायक एवं सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक भी मौजूद रहे.

अभिनंदन प्रस्ताव पास : सर्वप्रथम बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर अभिनंदन प्रस्ताव रखा, जिसका अनुमोदन उद्योग मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने किया, प्रस्ताव के समर्थन में उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा मंत्री बाबुलाल खराड़ी, विधायक कालीचरण सर्राफ, अनिता भदेल, जीवाराम चौधरी, श्रीचंद कृपलानी ने भी अपना संबोधन दिया, इसके बाद विधायक दल ने एक स्वर में हाथ उठाकर प्रस्ताव को पारित किया. इस दौरान विधायक दल ने हाल ही में संपन्न पंचायत एवं निकाय चुनावों में भाजपा के प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अभिनंदन किया एवं उन्हें बधाई दी.

इसे भी पढ़ें - 16वीं विधानसभा का बजट सत्र आज से, इन मुद्दों पर हंगामे के आसार - Rajasthan Budget Session 2024

बैठक में तय किया गया कि विधानसभा सत्र के दौरान केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और राज्य सरकार द्वारा आचार संहिता के बावजूद कम समय में किए गए जनहित के बड़े फैसलों और कार्यों का सदन में पुरजोर तरीके से अधिक से अधिक उल्लेख किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.