ETV Bharat / state

चलती कार का टायर हुआ ब्लास्ट, रोड किनारे खड़े कंटेनर से भिड़ी, तीन युवकों की मौके पर मौत - Accident in bhilwara - ACCIDENT IN BHILWARA

भीलवाड़ा से गुजर रहे दिल्ली-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार का टायर फटने से कार सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकरा गई. इस सड़क हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल है.

Accident in bhilwara
Accident in bhilwara
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 15, 2024, 7:06 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के गुलाबपुरा थाना क्षेत्र से गुजरने वाले दिल्ली-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलती कार का टायर फटने से बड़ा हादसा हो गया. टायर फटने के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकरा गई. इस हादसे में कार में सवार तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और एक महिला घायल हुई है. सूचना मिलते ही गुलाबपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को गुलाबपुरा सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

गुलाबपुरा थाने के सहायक उपनिरीक्षक सुंडाराम ने बताया कि थाना क्षेत्र से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर रूपाहेली चौराहे के पास एक चलती कार का टायर बर्स्ट होने के बाद कार असंतुलित हो गई. इसके बाद कार सड़क किनारे खड़े कंटेनर से भिड़ गई. इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हुई है. एक महिला इस हादसे में घायल हुई है, जिसे गुलाबपुरा सामुदायिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया है.

इसे भी पढ़ें-अचानक टायर फटने से कार नदी में गिरी, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत - Four Members Died In Road Accident

हाईवे पर लगा लंबा जाम : सुंडाराम ने बताया कि सड़क हादसे में कार सवाल तीनों मृतक युवकों की अभी तक पहचान नहीं हुई है. पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर पहचान करने का प्रयास कर रही है. हादसे के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया था. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर राजमार्ग पर यातायात सुचारु करवा दिया है.

भीलवाड़ा. जिले के गुलाबपुरा थाना क्षेत्र से गुजरने वाले दिल्ली-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलती कार का टायर फटने से बड़ा हादसा हो गया. टायर फटने के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकरा गई. इस हादसे में कार में सवार तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और एक महिला घायल हुई है. सूचना मिलते ही गुलाबपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को गुलाबपुरा सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

गुलाबपुरा थाने के सहायक उपनिरीक्षक सुंडाराम ने बताया कि थाना क्षेत्र से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर रूपाहेली चौराहे के पास एक चलती कार का टायर बर्स्ट होने के बाद कार असंतुलित हो गई. इसके बाद कार सड़क किनारे खड़े कंटेनर से भिड़ गई. इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हुई है. एक महिला इस हादसे में घायल हुई है, जिसे गुलाबपुरा सामुदायिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया है.

इसे भी पढ़ें-अचानक टायर फटने से कार नदी में गिरी, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत - Four Members Died In Road Accident

हाईवे पर लगा लंबा जाम : सुंडाराम ने बताया कि सड़क हादसे में कार सवाल तीनों मृतक युवकों की अभी तक पहचान नहीं हुई है. पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर पहचान करने का प्रयास कर रही है. हादसे के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया था. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर राजमार्ग पर यातायात सुचारु करवा दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.