भरतपुर. नीट एग्जाम पास कराने के नाम पर एक व्यक्ति से 35 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने पीड़ित को महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज जयपुर में प्रवेश दिलाने का भी झांसा दिया. अब पीड़ित ने घटना के संबंध में अटल बंध पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है.
सीआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि पीड़ित ने अटलबंध थाने में मामला दर्ज कराया है. शहर के नीम दरवाजा निवासी दिनेश चंद शर्मा ने रिपोर्ट में लिखा है उसकी जयपुर के नारायण सिंह सर्किल पर तीन साल पहले आरोपी शेर सिंह पुत्र झोझूराम राजपूत निवासी थोई सीकर से बस में मुलाकात हुई. सफर के दौरान बातचीत में आरोपी ने पीड़ित से बच्चों की पढ़ाई लिखाई के बारे में बातचीत की. आरोपी ने बताया कि उसकी मेडिकल लाइन में अच्छी जान पहचान है. आरोपी ने पीड़ित से कहा कि वो उसके बेटे को नीट एग्जाम में पास करवाकर महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज जयपुर में प्रवेश दिलवा सकता है.
50 लाख रुपए मांगे : आरोपी ने पीड़ित का मोबाइल नंबर ले लिए और कुछ दिन के अंतराल पर फोन कर बातचीत करने लगा. 25 अप्रैल 2023 को आरोपी शेर सिंह पीड़ित के घर आया. घर पर आरोपी ने उसके बेटा रूमांशु तिवारी से बातचीत की व उसके शैक्षणिक दस्तावेज देखे. उसके बाद आरोपी ने उसको नीट में गारंटी से पास करवाने का दावा किया. इसके लिए आरोपी ने 50 लाख रुपए की मांग की, जिनमें से 35 लाख रुपए एडवांस और 15 लाख रुपए की राशि सलेक्शन के बाद देनी होगी. सीआई ने बताया कि आरोपी की बातों में आकर पीड़ित ने 27 अप्रैल 2023 को अपने बैंक अकाउंट सहित अन्य रिश्तेदारों व दोस्तों से पैसा इकट्ठा कर 35 लाख रुपए आरोपी शेरसिंह को दे दिए. 7 मई 2023 को पुत्र ने नीट की परीक्षा थी, उसके बाद परिणाम आया और कटऑफ जारी हुई, तो बेटे का नंबर नहीं आया.
सीआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि बेटे के परीक्षा पास नहीं होने पर पीड़ित ने आरोपी से कहा. इस पर आरोपी ने फिर आश्वासन दिया कि वे कटऑफ में नंबर नहीं आने के बाद भी उसका एडमिशन महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज जयपुर में करवा देगा, लेकिन फिर भी बेटे का प्रवेश नहीं हुआ, तो आरोपी से 35 लाख रुपए लौटाने को कहा, लेकिन बार-बार बोलने पर भी उसने रुपए नहीं लौटाए और बहाने बनाता रहा. 3 अप्रैल 2024 को जब आरोपी से तकादा किया, तो आरोपी ने पैसा लौटाने से साफ मना कर दिया. सीआई लक्ष्मण सिंह कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.