अजमेर : अफीम तस्करों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्हें पुलिस और कानून का भी कोई खौफ नहीं है. ऐसे में अपने माल को बचाने के लिए वो सरेआम रास्ते में आने वाले वाहनों को टक्कर मारकर फरार हो जा रहे हैं. ताजा मामला ब्यावर के बार थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक कार सवार तस्कर ने नाकेबंदी को तोड़ सामने खड़ी बाइक को टक्कर मार मौके से फरार होने की कोशिश की. घटना के तुरंत बाद पुलिस ने कार का पीछा किया और तस्कर को कार समेत दबोच लिया.
वहीं, इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिस तस्कर की कार का पीछा करते नजर आई. इस दौरान कार सवार तस्कर ने रास्ते में एक बाइक को टक्कर मार दी और उसे घसीटता हुआ फिल्मी अंदाज में फरार होने की कोशिश करता दिखा. हालांकि, तस्कर का पीछा कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, लेकिन उसका एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा.
इसे भी पढ़ें - तस्कर ने पुलिसकर्मी से मांगे एक करोड़, नहीं देने पर दी जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज - DEATH THREATS TO CONSTABLE
बार थाना के उपनिरीक्षक अमरचंद ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर तस्कर को पकड़ने के लिए नाकेबंदी की गई थी. इस दौरान बदनोर की तरफ से एक सफेद कार तेजी से आती नजर आई. इस पर कार को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन कार सवार तस्कर नाकाबंदी तोड़ आगे निकल गया. इस बीच उसने पहले एक ट्रॉली को टक्कर मारी और फिर सामने खड़ी बाइक को टक्कर मारते हुए उसे दूर तक घसीटता ले गया. हालांकि, इस घटना में किसी को चोट नहीं आई.
उपनिरीक्षक अमरचंद ने बताया कि घटना के तुरंत बाद पुलिस ने कार का पीछा किया और 3 किलोमीटर तक पीछकर तस्कर को कार समेत दबोच लिया. वहीं, कार में सवार एक तस्कर झाड़ियों में कूद कर जंगल की ओर भाग गया. मौके से पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया. साथ ही कार की तलाशी लेने पर उसमें से 47 किलो 450 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ.
इसे भी पढ़ें - सीमेंट की आड़ में हो रहा था नशे का कारोबार, ट्रेलर से 1 करोड़ का डोडा चूरा जब्त - BIG ACTION BY CBN
उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही कार को जब्त कर लिया गया. आरोपी तस्कर की शिनाख्त जोधपुर ग्रामीण के खेड़ापा पुलिस थाना क्षेत्र के डावर निवासी रामपाल बिश्नोई के रूप में हुई है, जबकि फरार हुए उसके साथी की तलाश की जा रही है. ब्यावर पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच का जिम्मा बदनोर थाना प्रभारी नारायण सिंह को सौपा है.
मोबाइल में कैद हुई तस्कर की हिमाकत : नाकेबंदी तोड़ने के बाद फरार हुए तस्कर ने बार थाना क्षेत्र में टमाटर मंडी के पास पहले एक ट्रैकर के पीछे ट्रॉली को टक्कर मारी फिर उसके बाद एक बाइक को टक्कर मारते हुए वहां से फरार हो गया. इस दौरान एक शख्स ने अपने मोबाइल फोन से घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया.