ETV Bharat / state

बाड़मेर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आवासीय इलाके में दबिश देकर जब्त की अवैध एमडी और अफीम - NARCOTICS SEIZED IN BARMER

बाड़मेर में पुलिस ने बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ एमडी और अफीम जब्त की है. दो लोगों को डिटेन भी किया है.

NARCOTICS SEIZED IN BARMER
बाड़मेर में मादक पदार्थ एमडी और अफीम जब्त (Photo ETV Bharat Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 23, 2024, 4:01 PM IST

बाड़मेर: पुलिस ने मादक पदार्थों के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. यहां पुलिस ने एक घर पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में अवैध एमडी और अफीम जब्त की है. फिलहाल पुलिस की कार्रवाई जारी है. इसके साथ ही पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

बाड़मेर के वृताधिकारी रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि 'ऑपरेशन भौकाल' के तहत डीएसटी, कोतवाली और सदर थाना पुलिस की ओर से बाड़मेर के शास्त्री नगर इलाके में कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि यहां बड़ी मात्रा में अवैध एमडी एवं अफीम बरामद की गई. साथ ही दो लोगों को दस्तयाब कर पूछताछ की जा रही है. पुलिस की ये कार्रवाई दोपहर बाद तक जारी रही.

बाड़मेर में मादक पदार्थ एमडी और अफीम जब्त (Video ETV Bharat Barmer)

पढ़ें: पुलिस ने 141 किलो अफीम डोडा चूरा किया जब्त, दो युवक गिरफ्तार

कॉलोनी में मचा हड़कंप: बाड़मेर के शास्त्री नगर में शनिवार सुबह बड़ी संख्या में भारी पुलिस बल देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. यहां उन्होंने एक घर को घेरकर दबिश दी. इस दौरान लोग पुलिस की कार्रवाई को देखने लगे. पुलिस ने एक घर में घुस कर बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ बरामद किए. दोपहर बाद तक मौके पर पुलिस के अधिकारी और बड़ी संख्या में जवान तैनात थे. वृत्ताधिकारी ने बताया कि मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

बाड़मेर: पुलिस ने मादक पदार्थों के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. यहां पुलिस ने एक घर पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में अवैध एमडी और अफीम जब्त की है. फिलहाल पुलिस की कार्रवाई जारी है. इसके साथ ही पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

बाड़मेर के वृताधिकारी रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि 'ऑपरेशन भौकाल' के तहत डीएसटी, कोतवाली और सदर थाना पुलिस की ओर से बाड़मेर के शास्त्री नगर इलाके में कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि यहां बड़ी मात्रा में अवैध एमडी एवं अफीम बरामद की गई. साथ ही दो लोगों को दस्तयाब कर पूछताछ की जा रही है. पुलिस की ये कार्रवाई दोपहर बाद तक जारी रही.

बाड़मेर में मादक पदार्थ एमडी और अफीम जब्त (Video ETV Bharat Barmer)

पढ़ें: पुलिस ने 141 किलो अफीम डोडा चूरा किया जब्त, दो युवक गिरफ्तार

कॉलोनी में मचा हड़कंप: बाड़मेर के शास्त्री नगर में शनिवार सुबह बड़ी संख्या में भारी पुलिस बल देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. यहां उन्होंने एक घर को घेरकर दबिश दी. इस दौरान लोग पुलिस की कार्रवाई को देखने लगे. पुलिस ने एक घर में घुस कर बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ बरामद किए. दोपहर बाद तक मौके पर पुलिस के अधिकारी और बड़ी संख्या में जवान तैनात थे. वृत्ताधिकारी ने बताया कि मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.