गिरीडीहः गुरुवार को गांडेय विधानसभा क्षेत्र के बेंगाबाद स्थित के एन बख्शी कॉलेज ऑफ एजुकेशन परिसर में भारतीय जनता पार्टी का विधानसभा स्तरीय बूथ सम्मेलन का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी उपस्थित हुए. जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह शामिल हुए.
कार्यक्रम में भाजपा नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि मोदी सरकार में देश निरंतर प्रगति और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है. इसलिए आगामी लोकसभा एवं गांडेय विधानसभा के उपचुनाव को फतह कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को और भी मजबूत करना है. मौके पर नेताओं ने सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने के लिए आवश्यक टिप्स और निर्देश दिये.
छोटानागपुर की जनता शिबू सोरेन के परिवार को नहीं करेगी स्वीकारः बाबूलाल मरांडी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि छोटानागपुर की जनता कभी शिबू सोरेन के परिवार को स्वीकार नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि चाहे उत्तरी छोटानागपुर हो या दक्षिणी छोटानागपुर यहां की जनता जानती है कि शिबू सोरेन और उनके परिवार ने सिर्फ राज्य को लूटने का काम किया है. झारखंड आंदोलन के समय इन्होंने आंदोलन को बेचा और राज्य अलग होने के बाद जब जब अवसर मिला तो राज्य के साथ यहां की खनिज संपदा को लूटने का काम किया.
कार्यक्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों का बखान किया और इसे जन जन तक पहुंचाने का निर्देश कार्यकर्ताओं को दिया. बाबूलाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लुटेरों के खिलाफ कारवाई कर रहे हैं, इसलिए इंडि गठबंधन के लोग उन्हें प्रधानमंत्री बनने से रोकना चाहते हैं. मगर भाजपा के कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा और गांडेय विधानसभा के उपचुनाव में यह दिखा देना है कि देश की जनता लूटने वालों के साथ नहीं है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का सांसद भी चुनना है और गांडेय से विधायक भी बनाकर भेजना है.
झामुमो गठबंधन वाली सरकार ने राज्य को किया शर्मशारः अन्नपूर्णा देवी
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि झामुमो गठबंधन वाली सरकार ने राज्य को बदनाम करने का काम किया है. पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी राज्य का मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए जेल गया हो. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में गांडेय विधानसभा में हेमंत सोरेन की पत्नी घूम रही हैं और आंसू बहा रही हैं.
मगर जनता को ये समझने की जरूरत है कि हेमंत सोरेन राज्य की तरक्की और खुशहाली की लड़ाई में जेल नहीं गए हैं, बल्कि करप्शन के आरोप में जेल गए हैं और झारखंड को शर्मशार करने का काम किया है. उन्होंने भी लोगों से आगामी चुनाव में भाजपा को समर्थन देने की अपील की और देश को तरक्की के पथ पर आगे ले जाने की बात कही. कार्यक्रम को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने संबोधित करते हुए कहा कि 2014 के बाद विश्व स्तर पर देश का गौरव बढ़ा है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को नई पहचान मिली है.
कार्यकर्ताओं ने विरोध दर्ज कराया
कार्यक्रम में अतिथियों के स्वागत के दौरान स्थानीय कार्यकर्ताओं ने विरोध दर्ज कराया. गांडेय विधानसभा के कार्यकर्ता संचालनकर्ता पर विधानसभा स्तर के कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करने की बात कह कर विरोध करने लगे. कार्यकर्ताओं का कहना था कि कार्यक्रम गांडेय विधानसभा में आयोजित है मगर अतिथियों का स्वागत स्थानीय कार्यकर्ताओं के बजाय बाहरी लोगों से करवाया जा रहा है. हालांकि बाद में नेताओं के आग्रह पर कार्यकर्ता शांत हुए और कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया.
ये भी पढ़ेंः