अंबाला: हरियाणा में चुनावी पारा चरम पर है. प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करने के लिए सभी पार्टी के बड़े नेताओं का हरियाणा दौरा जारी है. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल सिंह के लिए वोट की अपील करने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने आज अंबाला का दौरा किया. इस दौरान अंबाला पहुंचने पर उनका कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. चरणजीत चन्नी ने मंच से लोगों को संबोधित कर कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल सिंह के लिए वोट की अपील की. वहीं उन्होंने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा.
भाजपा पर कसा तंज: चरणजीत सिंह चन्नी ने भाजपा की जनसभाओं में जुटी भीड़ पर तंज कसते हुए कहा कि हरियाणा में भाजपा के कार्यक्रमों में लोग ऐसे पहुंच रहे हैं, जैसे भोग में आ रहे हो. वहीं कांग्रेस के कार्यक्रमों में लोग इस प्रकार पहुंच रहे हैं, जैसे कोई विवाह शादी का कार्यक्रम हो.
इसे भी पढ़ें : हरियाणा में वोटिंग से पहले डेरा प्रमुख राम रहीम को मिली इमरजेंसी पैरोल! लागू होंगी ये 3 शर्तें - PAROLE TO RAM RAHIM
जीतते ही खोल देंगे शंभू बॉर्डर : इस दौरान उन्होंने शंभू बॉर्डर को लेकर कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद उसे खोला जाएगा. आप लोग कांग्रेस की सरकार बनाओ, दूसरे दिन ही बॉर्डर खोल दिया जाएगा. उन्होंने हरियाणा में बीजेपी का खात्मा होने का दावा किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हरियाणा में बहुमत के साथ सरकार बना रही है.