अलवर: गोरक्षकों ने बुधवार सुबह मेवात जा रहे एक कंटेनर को पकड़ा और उसमें ठूंस ठूंस भरे गोवंश को मुक्त कराया. कंटेनर में 33 गोवंश भरे थे. इसकी सूचना राजगढ़ थाना पुलिस को दी गई. मौके से गोरक्षकों ने एक गोतस्कर को पकड़कर राजगढ़ थाना पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस की ओर से गोतस्कर से पूछताछ की जा रही है.
गोरक्षक शैलेंद्र ने बताया कि हमें हरियाणा नंबर के कंटेनर में गोवंश की सूचना मिली थी. इस पर गोरक्षकों की टीम ने कार्रवाई की. पीछा करते हुए टीम ने कंटेनर रुकवाया. कंटेनर हरियाणा नंबर का था. इसके अंदर अलग-अलग नंबरों की नंबर प्लेट भी मिली.
मौके से एक गोतस्कर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया. हालांकि एक अन्य गोतस्कर मौका पाकर फरार हो गया. इस घटना की सूचना राजगढ़ थाना पुलिस को दी गई. इसके बाद मौके पर थाना पुलिस पहुंची. उन्होंने बताया कि सभी 33 गोवंश स्वस्थ है व सभी को राजगढ़ के भौंरंगी धाम गौशाला पहुंचाया गया.
राजगढ़ थाना अधिकारी रामजीलाल मीणा ने बताया कि गोरक्षकों की सूचना पर पुलिस की टीम को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर भेजा गया. यहां से कंटेनर को राजगढ़ थाना लाया गया.उन्होंने बताया कि गोरक्षकों की टीम ने एक गोतस्कर को पुलिस टीम को सौंप दिया. इससे पूछताछ जारी है. मीणा ने बताया कि अलग-अलग नंबर प्लेट रखने पर भी गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है.