आगरा : इरादत नगर में ग्वालियर हाईवे पर शुक्रवार की रात मंडी समिति प्रवर्तन दल की गाड़ी ने बच्चों के साथ जा रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी. इससे बाइक से उछल कर एक मासूम सड़क पर जा गिरा. इस दौरान पीछे से आ रही रोडवेज बस ने मासूम को कुचल दिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जबकि बाइक सवार और एक बच्ची घायल हो गई. हादसे के बाद दोनों वाहनों के चालक प्रवर्तन दल की गाड़ी और रोडवेज बस को छोड़कर भाग गए. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगा दिया. पुलिस मौके पर पहुंच गई. पीएसी को भी बुला लिया गया. 4 घंटे तक हंगामा चला. ग्रामीणों का आरोप है कि ट्रक से वसूली के लिए चालक प्रवर्तन दल के वाहन को तेजी से दौड़ा रहा था. इससे हादसा हो गया. पुलिस ने देर रात करीब 1 बजे लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.
मामला रात करीब नौ बजे का है. इरादतनगर के मुबारकपुर निवासी जितेंद्र कुमार बाइक से 8 वर्षीय बेटी यानिका और 6 वर्षीय बेटे जय शिव के साथ बाजार जा रहे थे. सीट पर पिता और बहन के बीच जय शिव बैठा था. जितेंद्र ने गांव के पास हाईवे पार करने के लिए सड़क किनारे बाइक रोकी तभी खेरागढ़ मंडी समिति प्रवर्तन दल की गाड़ी ने टक्कर मार दी.
ग्रामीणों के अनुसार प्रवर्तन दल की गाड़ी सैंया की ओर से तेजी से आ रही थी. टीम एक ट्रक का पीछा कर रही थी. टक्कर लगने के बाद जय शिव उछलकर सड़क पर गिर गया. इस दौरान पीछे से आ रही राजस्थान रोडवेज की बस ने उसे कुचल दिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जबकि जितेंद्र और यानिका भी घायल हो गए. हादसे के बाद प्रवर्तन दल के अधिकारी गाड़ी और चालक रोडवेज बस को छोड़कर भाग गए.
हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. रोडवेज बस में तोड़फोड़ की कोशिश की. इससे बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. कुछ लोग बस से उतर कर भागने लगे. सूचना पर सैंया और इरादतनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई. ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे.
पुलिस ने जब मासूम का शव उठाने की कोशिश की तो ग्रामीण भिड़ गए. पुलिस और ग्रामीणों में खींचतान हुई. डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने बताया कि प्रवर्तन दल की गाड़ी के चालक और रोडवेज बस के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. ग्रामीणों की समझा-बुझाकर जाम खुलवाकर देर रात ही यातायात सुचारू कर दिया गया.
यह भी पढ़ें : पश्चिमी यूपी में पीएम मोदी की दूसरी रैली: सहारनपुर में आज गरजेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, जयंत चौधरी भी करेंगे मंच साझा