ETV Bharat / state

माले की बैठक में कई अहम प्रस्ताव पारित, झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दीपांकर भट्टाचार्य ने कही ये बात - CPIML Meeting

Election preparations of CPIML.माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर धनबाद में बड़ा बयान दिया है. साथ ही उन्होंने माले की बैठक में लिए गए निर्णय की भी जानकारी साझा की है.

CPIML Meeting
भाकपा माले की केंद्रीय कमेटी की बैठक में मौजूद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 11, 2024, 9:52 PM IST

धनबाद: जिले के मैथन संजय चौक के समीप रॉयल मैथन इंटरनेशनल में आयोजित दो दिवसीय माले की केंद्रीय कमेटी की बैठक बुधवार को संपन्न हुई. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी पर मंत्रणा की गई. वहीं बैठक के बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने मीडिया से बातचीत कर लिए गए निर्णय की जानकारी दी.

बयान देते माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य. (वीडियो-ईटीवी भारत)

भाजपा को परास्त करना एकमात्र लक्ष्य

दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का जो काम अधूरा रहा गया था उसे आने वाले विधानसभा चुनाव में किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा को परास्त कर एक निर्णायक जनादेश देने का काम किया जाएगा. साथ ही भाजपा जो फिर से सत्ता पर काबिज होने का ख्वाब देख रही है उसे चूर करने का काम विधानसभा चुनाव में जनता करने जा रही है.

झारखंड में चुनाव लड़ने का किया एलान

दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि चुनाव नजदीक है और लोकतंत्र को बचाने के उद्देश्य के तहत ही गठबंधन किया गया है. उन्होंने कहा कि आने वाले चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में माले महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर और हरियाणा में इंडिया ब्लॉक को समर्थन देने का काम करेगी, वहीं झारखंड में हमलोग चुनाव में जाएंगे. खासकर उत्तरी छोटानागपुर और संथाल के कुछ इलाकों में हमलोग चुनाव लड़ेंगे. इसके लिए अपने गठबंधन के साथियों के साथ मिलकर बैठकर करेंगे और निष्कर्ष पर पहुंचने का काम करेंगे.

नहीं होगी सीटों को लेकर खींचतान

उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि सीटों की खींचतान को लेकर कोई विवाद नहीं होगा. सब कुछ सुलझा लिया जाएगा और पूरी मजबूती के साथ इंडिया गठबंधन के बैनर तले भाजपा को करारी शिकस्त देने का काम करेंगे.

कमेटी में मासस के दो नेताओं को मिली जगह

भट्टाचार्य ने आगे कहा कि मासस का माले में विलय के बाद केंद्रीय कमेटी की बैठक में कुछ अहम निर्णय लिए गए और कई प्रस्ताव पारित किए गए हैं. इसके तहत केंद्रीय कमेटी में मासस के आनंद महतो और हालदार महतो को लिया गया है.

मॉब लिंचिंग रोकथाम के लिए कड़ा कानून बने

वहीं कुछ प्रस्ताव पास किए गए हैं उनमें मुख्य रूप से गौ हत्या के नाम पर जो लिंचिंग की घटनाएं हो रही है उसे आतंकवाद से जोड़ने की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि मामले में सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप कर कड़े कानून बनाने पर जोर दिया है, ताकि इस पर पूरी तरह रोक लग पाए. साथ ही उन्होंने गौ रक्षा दल पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग की.

महिला सुरक्षा और वक्फ बोर्ड पर कही ये बात

उन्होंने कहा कि महिलाओं के सुरक्षा के लिए भी कड़े कानून बनाने की जरूरत है. साथ ही महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी की जाए, वक्फ बोर्ड बिल में संशोधन मामले में मुस्लिम समाज के लोगों के साथ बैठकर ही बिल लाने का काम सरकार करें. वहीं बुलडोजर मामले पर सुप्रीम कोर्ट से गाइडलाइन जारी करने का आग्रह किया.

ये भी पढ़ें-

सीपीआई और सीपीएम ने झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ने की बना ली है खास रणनीति! इंडिया ब्लॉक के फैसले का है इंतजार - Jharkhand Assembly Election 2024

झारखंड में मासस-माले का एकीकरण! 09 सितंबर को धनबाद में बड़ी रैली में होगा एलान - Unification of MCC and CPIML

इंडिया गठबंधन का बढ़ेगा कुनबा! जानें, झारखंड में भाजपा को रोकने के लिए कौन इंडिया ब्लॉक के साथ लड़ेगा चुनाव - Jharkhand assembly election

धनबाद: जिले के मैथन संजय चौक के समीप रॉयल मैथन इंटरनेशनल में आयोजित दो दिवसीय माले की केंद्रीय कमेटी की बैठक बुधवार को संपन्न हुई. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी पर मंत्रणा की गई. वहीं बैठक के बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने मीडिया से बातचीत कर लिए गए निर्णय की जानकारी दी.

बयान देते माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य. (वीडियो-ईटीवी भारत)

भाजपा को परास्त करना एकमात्र लक्ष्य

दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का जो काम अधूरा रहा गया था उसे आने वाले विधानसभा चुनाव में किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा को परास्त कर एक निर्णायक जनादेश देने का काम किया जाएगा. साथ ही भाजपा जो फिर से सत्ता पर काबिज होने का ख्वाब देख रही है उसे चूर करने का काम विधानसभा चुनाव में जनता करने जा रही है.

झारखंड में चुनाव लड़ने का किया एलान

दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि चुनाव नजदीक है और लोकतंत्र को बचाने के उद्देश्य के तहत ही गठबंधन किया गया है. उन्होंने कहा कि आने वाले चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में माले महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर और हरियाणा में इंडिया ब्लॉक को समर्थन देने का काम करेगी, वहीं झारखंड में हमलोग चुनाव में जाएंगे. खासकर उत्तरी छोटानागपुर और संथाल के कुछ इलाकों में हमलोग चुनाव लड़ेंगे. इसके लिए अपने गठबंधन के साथियों के साथ मिलकर बैठकर करेंगे और निष्कर्ष पर पहुंचने का काम करेंगे.

नहीं होगी सीटों को लेकर खींचतान

उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि सीटों की खींचतान को लेकर कोई विवाद नहीं होगा. सब कुछ सुलझा लिया जाएगा और पूरी मजबूती के साथ इंडिया गठबंधन के बैनर तले भाजपा को करारी शिकस्त देने का काम करेंगे.

कमेटी में मासस के दो नेताओं को मिली जगह

भट्टाचार्य ने आगे कहा कि मासस का माले में विलय के बाद केंद्रीय कमेटी की बैठक में कुछ अहम निर्णय लिए गए और कई प्रस्ताव पारित किए गए हैं. इसके तहत केंद्रीय कमेटी में मासस के आनंद महतो और हालदार महतो को लिया गया है.

मॉब लिंचिंग रोकथाम के लिए कड़ा कानून बने

वहीं कुछ प्रस्ताव पास किए गए हैं उनमें मुख्य रूप से गौ हत्या के नाम पर जो लिंचिंग की घटनाएं हो रही है उसे आतंकवाद से जोड़ने की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि मामले में सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप कर कड़े कानून बनाने पर जोर दिया है, ताकि इस पर पूरी तरह रोक लग पाए. साथ ही उन्होंने गौ रक्षा दल पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग की.

महिला सुरक्षा और वक्फ बोर्ड पर कही ये बात

उन्होंने कहा कि महिलाओं के सुरक्षा के लिए भी कड़े कानून बनाने की जरूरत है. साथ ही महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी की जाए, वक्फ बोर्ड बिल में संशोधन मामले में मुस्लिम समाज के लोगों के साथ बैठकर ही बिल लाने का काम सरकार करें. वहीं बुलडोजर मामले पर सुप्रीम कोर्ट से गाइडलाइन जारी करने का आग्रह किया.

ये भी पढ़ें-

सीपीआई और सीपीएम ने झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ने की बना ली है खास रणनीति! इंडिया ब्लॉक के फैसले का है इंतजार - Jharkhand Assembly Election 2024

झारखंड में मासस-माले का एकीकरण! 09 सितंबर को धनबाद में बड़ी रैली में होगा एलान - Unification of MCC and CPIML

इंडिया गठबंधन का बढ़ेगा कुनबा! जानें, झारखंड में भाजपा को रोकने के लिए कौन इंडिया ब्लॉक के साथ लड़ेगा चुनाव - Jharkhand assembly election

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.