दिल्ली/चंडीगढ़ : हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है. ऐसे में राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज़ कर दी है. दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई थी जो अब शुरू हो चुकी है.
हरियाणा कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक : आपको बता दें कि आज शाम 4 बजे कांग्रेस ने ये बैठक बुलाई थी जो शुरू हो चुकी है. हरियाणा विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नामों पर मंथन को लेकर ये बैठक बुलाई गई है. कांग्रेस को इस बार हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत की पूरी उम्मीद है क्योंकि लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस का प्रदर्शन शानदार रहा था. कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी से 5 सीटें छीन ली थी और बीजेपी को 5 सीटों का नुकसान झेलना पड़ा है. ऐसे में कांग्रेस को पूरी उम्मीद है कि राज्य में एंटी इनकंबेंसी का फायदा उसे चुनाव में जरूर मिलेगा और वो 10 साल के सूखे के बाद राज्य में सत्ता हासिल करने में कामयाब रहेगी.
हुड्डा के पास बैठे दिखे शैलजा, सुरजेवाला : कांग्रेस की बैठक में हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेता मौजूद हैं. हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया, हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता इस अहम बैठक में मौजूद है. वहीं इस दौरान बैठक की जो तस्वीरें सामने आई है, वो भी कम दिलचस्प नहीं है क्योंकि इस बार बैठक में कुमारी शैलजा और रणदीप सिंह सुरजेवाला शामिल हुए हैं और वे भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पास ही बैठे हुए नज़र आए. हालांकि अब तक जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें सुरजेवाला और शैलजा तो बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ दोनों की बात होती हुई नहीं दिख रही है. ऐसे में सवाल है कि क्या हुड्डा और SR गुट (शैलजा, रणदीप सुरजेवाला) में सीज़फायर हुआ है या नहीं और क्या आने वाले दिनों में कांग्रेस में गुटबाज़ी दिखेगी या नहीं जैसे अब तक नज़र आती रही है. सवाल है कि क्या दोनों के बीच सबकुछ सामान्य हो चुका है या फिर ये तूफान से पहले की शांति है. इसका जवाब तो भविष्य में ही छुपा हुआ है. आपको बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस स्ट्रेटजी कमेटी की बैठक हुई थी जिसमें भूपेंद्र सिंह हुड्डा मौजूद थे लेकिन सुरजेवाला और शैलजा गायब थे.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : "हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनी तो दिल्ली वाले 6 महीने भी नहीं टिकने देंगे"
ये भी पढ़ें : कांग्रेस पर कितनी भारी पड़ेगी गुटबाजी? गुटों में बंटी पार्टी के सामने दूसरों से कम अपनों से चुनौतियां ज्यादा!
ये भी पढ़ें : दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस स्ट्रेटजी कमेटी की बैठक, सुरजेवाला और शैलजा रहे गायब, सवाल पूछने पर भड़के दीपक बाबरिया
ये भी पढ़ें : "मैं और मेरा की राजनीति से हारी कांग्रेस"...कुमारी शैलजा का बेबाक बयान