ETV Bharat / state

लोन वर्राटू अभियान का चल रहा जादू, दो नक्सलियों ने किया सरेंडर - Impact of Lon Varatu campaign - IMPACT OF LON VARATU CAMPAIGN

दंतेवाड़ा में दो नक्सलियों ने लोन वर्राटू अभियान के तहत सरेंडर किया है.दोनों ही नक्सलियों ने एसपी के सामने हथियार डाले.

Impact of Lon Varatu campaign
लोन वर्राटू अभियान का चल रहा जादू (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 4, 2024, 2:57 PM IST

दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ शासन और पुलिस के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे लोन वर्राटू अभियान का बड़ा असर देखने को मिला है.अभियान की खूबियों को समझकर कई नक्सलियों ने हथियार छोड़कर विकास के रोडमैप पर चलने का फैसला किया है. इसी के तहत दंतेवाड़ा में दो नक्सलियों ने सरेंडर किया है.नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार से तंग आकर अब युवा हथियार छोड़ रहे हैं. आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर नक्सलवाद की ओर भटके युवा अब समाज के मुख्यधारा में जुड़ने का संकल्प कर रहे हैं.

किन नक्सलियों ने किया सरेंडर : लोन वर्राटू अभियान के तहत कोंटा एवं गंगालूर एरिया कमेटी के प्रतिबंधित संगठन में काम करने वाले नक्सली कोराजगुड़ा पंचायत मिलिशिया सदस्य भीमा माड़वी और ग्राम तिमेनार केएएमएस सदस्या कुमारी लक्ष्मी कारम ने सरेंडर किया है.

लोन वर्राटू अभियान के तहत मुख्य धारा में लौटे नक्सली : दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने सरेंडर करने वाले नक्सलियों को छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास योजना के तहत दी जाने वाली आर्थिक सहायता दी है. इस योजना के तहत 25-25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता पुनर्वास योजना के लिए दोनों नक्सलियों को दिए गए हैं. बात यदि अभियान की करें तो लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 180 इनामी नक्सली समेत कुल 817 नक्सलियों ने सरेंडर किया है.

नारायणपुर नक्सली मुठभेड़, 21 घंटे में 8 नक्सली ढ़ेर, गृहमंत्री बोले जवानों के भुजाओं में है दम - NARAYANPUR NAXAL ENCOUNTER
बिरनपुर के खैरी नदी में तैरती मिली लापता युवक की लाश, पुलिस जांच में जुटी - DEAD BODY FOUND IN Biranpur

छत्तीसगढ़ में मानसून की होने वाली है एंट्री, प्री मानसून के चलते आज कई जगहों होगी झमाझम बारिश - MONSOON UPDATE

दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ शासन और पुलिस के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे लोन वर्राटू अभियान का बड़ा असर देखने को मिला है.अभियान की खूबियों को समझकर कई नक्सलियों ने हथियार छोड़कर विकास के रोडमैप पर चलने का फैसला किया है. इसी के तहत दंतेवाड़ा में दो नक्सलियों ने सरेंडर किया है.नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार से तंग आकर अब युवा हथियार छोड़ रहे हैं. आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर नक्सलवाद की ओर भटके युवा अब समाज के मुख्यधारा में जुड़ने का संकल्प कर रहे हैं.

किन नक्सलियों ने किया सरेंडर : लोन वर्राटू अभियान के तहत कोंटा एवं गंगालूर एरिया कमेटी के प्रतिबंधित संगठन में काम करने वाले नक्सली कोराजगुड़ा पंचायत मिलिशिया सदस्य भीमा माड़वी और ग्राम तिमेनार केएएमएस सदस्या कुमारी लक्ष्मी कारम ने सरेंडर किया है.

लोन वर्राटू अभियान के तहत मुख्य धारा में लौटे नक्सली : दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने सरेंडर करने वाले नक्सलियों को छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास योजना के तहत दी जाने वाली आर्थिक सहायता दी है. इस योजना के तहत 25-25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता पुनर्वास योजना के लिए दोनों नक्सलियों को दिए गए हैं. बात यदि अभियान की करें तो लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 180 इनामी नक्सली समेत कुल 817 नक्सलियों ने सरेंडर किया है.

नारायणपुर नक्सली मुठभेड़, 21 घंटे में 8 नक्सली ढ़ेर, गृहमंत्री बोले जवानों के भुजाओं में है दम - NARAYANPUR NAXAL ENCOUNTER
बिरनपुर के खैरी नदी में तैरती मिली लापता युवक की लाश, पुलिस जांच में जुटी - DEAD BODY FOUND IN Biranpur

छत्तीसगढ़ में मानसून की होने वाली है एंट्री, प्री मानसून के चलते आज कई जगहों होगी झमाझम बारिश - MONSOON UPDATE

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.