मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : ईटीवी भारत की खबर के असर से प्रशासन ने भरतपुर के सरकारी स्कूल को पीएम श्री योजना के तहत जल्द से जल्द अपग्रेड करने का आदेश जारी किया है. बच्चों के लिए शौचालय, पीने के पानी और सुरक्षा संबंधी अन्य सुविधाओं का इंतजाम होना इस स्कूल में शुरु हो चुका है.इस कदम से बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा.
प्रशासन ने कहा जल्द पूरे होंगे काम : गांव के सरपंच गोविंद सिंह ने बताया कि प्रशासन से मंजूरी मिलने के बाद निर्माण कार्य तेजी से शुरू किया गया है. प्रधानाचार्य निर्मला पांडे ने भी राहत की सांस लेते हुए कहा कि बच्चों की परेशानियों का समाधान जल्द होगा और स्कूल में सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी.स्कूल में सुविधाएं नहीं होने के कारण बच्चों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.
सरकार की तत्परता से उम्मीद बढ़ी : पीएम श्री योजना के तहत देशभर में स्कूलों को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने की जो योजना बनाई गई थी.अब उसका लाभ माथमौर के बच्चों तक भी पहुंचेगा. बच्चों और उनके अभिभावकों ने इस पहल का स्वागत किया है.साथ ही खबर के प्रकाशन के लिए ईटीवी भारत का आभार जताया है.
एक्सपर्ट से जानें आलू और चावल खाने से भी कैसे नहीं बढ़ेगा शुगर लेवल ?
दुर्ग भिलाई में स्वच्छता ही सेवा अभियान, जनभागीदारी से गंदगी मिटाने का संकल्प
इंस्टाग्राम पर जॉब ऑफर की रील, भूलकर भी ना करें लिंक पर क्लिक