सूरजपुर : ईटीवी भारत के एक बार फिर खबर का असर हुआ है. मामला बस स्टैंड के बंद पड़े पुलिस सहायता केंद्र का था.जिसमें सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती होनी थी.लेकिन वक्त से साथ पुलिस सहायता केंद्र में ताला पड़ गया.जिसकी खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था.खबर दिखाए जाने के बाद पुलिस विभाग हरकत में आया और दो कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई.अब बस स्टैंड में पुलिस की गश्ती भी शुरु की गई है.
हाईटेक अस्पताल का बुरा हाल : आपको बता दें कि सूरजपुर हाईटेक बस स्टैंड को बने लगभग तीन 3 साल का समय बीत चुका है. लेकिन आज भी शाम होते ही यहां यात्री जाने से घबराते हैं. इतना ही नहीं सुबह-सुबह यहां से गुजरने वाली बसें भी इस बस स्टैंड पर रुकना मुनासिब नही समझती थी.लेकिन अब यहां दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है.
कर्मचारियों की कमी होने के कारण पुलिस सहायता केंद्र में स्थाई बल नही रह पाता था.लेकिन पुलिस समय-समय पर दबिश देकर असामाजिक तत्वों पर कार्यवाई करती थी.वहीं अब अधिकारी रोस्टर तैयार कर दिए हैं- संतोष महतो, ASP
असामाजिक तत्वों का बन गया था अड्डा : आपको बता दें कि साल 2021 में 5 जनवरी यह वह तारीख थी जब सूरजपुर के हाईटेक बस स्टैंड को यात्रियों के लिए शुरू किया गया था. इस हाईटेक बस स्टैंड को सर्वसुविधा युक्त बनाने के साथ परिसर को सुरक्षित रखने के लिए जहां पूरे परिसर में सीसीटीवी लगाए गए थे. वहीं हाईटेक बस स्टैंड के लोकार्पण के साथ यहां पर यात्रियों को सुरक्षा मुहैया कराने के उद्देश्य से पुलिस सहायता केंद्र का भी शुभारंभ किया गया था.लेकिन ये केंद्र शो पीस बन चुका था. शाम ढलते ही सूरजपुर का हाईटेक बस स्टैंड असामाजिक तत्वों का अड्डा बन जाता था. पुलिसकर्मी नहीं होने से यहां पर असामाजिक तत्व का डेरा जमा रहता था.जिसके कारण यहां आने वाले यात्री रात के समय आने से कतराते थे. बस स्टैंड पर यात्री रुकने के बजाए हाईवे पर ही बसों का इंतजार किया करते थे.