कोरिया : ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. ईटीवी भारत पर खबर दिखाए जाने के बाद स्थानीय प्रशासन आया. सोनहत ब्लॉक मुख्यालय के बस स्टैंड में मूलभूत सुविधाएं सामुदायिक शौचालय के निर्माण के लिए स्वीकृति कराने का निर्देश दिया गया है.साथ ही साथ निर्माणाधीन 7 दुकानों को बनाने और बन चुकी दुकानों की नीलामी कराने के निर्देश जनपद सीईओ ने ग्राम पंचायत को दिए हैं.
ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर : आपको बता दें कि ईटीवी भारत ने बस स्टैंड की मूलभूत समस्याओं को लेकर 17 मई को खबर प्रकाशित की थी.जिसमें 50 लाख की राशि खर्च होने के बाद भी बस स्टैंड की बदहाल सूरत को दिखाया गया था. आपको बता दें कि डेढ़ साल बाद भी 3 दुकानों की नीलामी नहीं हुई थी. वहीं 7 दुकानों का निर्माण कार्य अधर में था. इस लापरवाही पर संज्ञान लेते हुए जनपद पंचायत के सीईओ मनोज सिंह जगत ने ग्राम पंचायत को निर्देश जारी किए हैं.
''बस स्टैंड में सामुदायिक शौचालय की सुविधा हेतु ग्राम पंचायत से प्रस्ताव प्राप्त कर लिया गया है. तकनीकी स्वीकृति उपरांत प्रशासकीय स्वीकृति हेतु प्राक्लन तैयार कर 3 दिवस के भीतर जिला कार्यालय भेज दिया जाएगा. बस स्टेंड में 4 साल से 7 दुकानों का निर्माण कार्य निर्माणधीन है. ग्राम पंचायत सोनहत के खाते में रूबरन योजना के तहत राशि मिली है. उसे 3 दिवस के भीतर ग्राम पंचायत दुकानों का काम शुरु करेगा.'' मनोज सिंह जगत, सीईओ जनपद पंचायत
मनोज जगत ने बताया कि बस स्टैंड में आरईएस विभाग ने रूबरन योजना के तहत बनकर तैयार 3 दुकानों का हस्तांतरण ग्राम पंचायत ने 20 दिसंबर 2022 को प्राप्त कर लिया है. लेकिन सचिवों के बीच विवाद के कारण नीलामी नहीं हो सकी.आचार संहिता खत्म होते ही नीलामी कर दी जाएगी.