नई दिल्ली: करीब ढाई महीने की सूखी गर्मी के बाद, दिल्ली की राजधानी के निवासियों का बारिश का इंतजार आज खत्म होने वाला है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि सर्दियों की पहली बारिश राजधानी में आज आएगी, हालांकि यह हल्की बूंदाबांदी तक ही सीमित रहने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही, अगले दो दिन में तापमान में गिरावट आएगी, जिससे ठंड में वृद्धि होगी. सुबह के समय ठिठुरन का अहसास होना लगभग तय है, और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक गिरने का अनुमान है.
शनिवार का तापमान कुछ ऐसे रहा: अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है, जबकि न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. यह इस मौसम की सबसे ठंडी सुबह मानी जा रही है, जिसमें लोगों को कंपकंपी और ठिठुरन का एहसास हुआ. विभिन्न क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान भी चौंकाने वाला रहा, जैसे आया नगर में 6.6 डिग्री, पूसा में 6.8 डिग्री दर्ज हुआ.
यह भी पढ़ें- नोएडा फ्लावर शो: रंग-बिरंगे फूलों और खुशबू से सराबोर होगा सिटी पार्क
आज का मौसम कैसा रहेगा?: मौसम के अनुसार, आज सुबह हल्का कोहरा छाया रहेगा और आंशिक बादल भी मौजूद रहेंगे. बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है. शाम के समय धुंध भी देखने को मिल सकती है. अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक पहुंच सकता है.
9 दिसंबर को मौसम साफ होने का पूर्वानुमान है, हालांकि मध्यम कोहरा छाया रह सकता है. उस दिन अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक रहने की संभावना है। इसके बाद, 12 और 13 दिसंबर को हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है, जिसमें अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री के बीच रहेगा.
यह भी पढ़ें-कोहरे के कारण 77 ट्रेनें 3 महीने के लिए कैंसिल, दिल्ली डिवीजन के 36 ट्रेनें शामिल, देखें लिस्ट