नई दिल्लीः दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर से हीट वेव का कहर देखने को मिल रहा है. आलम ये है कि दोपहर में लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. ऐसे में जब मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों के लिए मौसम की जो भविष्यवाणी की है, तो वो काफी परेशान करने वाली है. दरअसल आने वाले दिल्ली एनसीआर समेत देशभर के कई हिस्सों में गर्मी का असर बढ़ने वाला है. दिल्लीवासियों को अभी गर्मी से राहत के लिए इंतजार करना होगा, क्योंकि दूर-दूर तक आंधी- बारिश के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह 7 बजे तक तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया, जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 33 डिग्री गुरुग्राम में 32 डिग्री गाजियाबाद में 34 डिग्री ग्रेटर नोएडा में 32 डिग्री और नोएडा में 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है.
जानिए, हफ्तेभर का अपडेट
दिल्ली का ये पूरा हफ्ता लू की मार झेलने वाला है. मौसम विभाग ने भी आज गर्मी और लू का ऑरेंज अलर्ट तो 14 से 17 जून तक के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है, जिसके कारण अधिकतम तापमान में इजाफा होगा. बता दें कि आज 12 जून यानी आज अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग ने भी भीषण गर्मी और लू की चेतावनी जारी की है.
कैसा है एक्यूआई लेवल
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह 7 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 221 अंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 286, गुरुग्राम में 208, गाजियाबाद में 184, ग्रेटर नोएडा में 266 और नोएडा में 244 अंक बना हुआ है. दिल्ली के तीन इलाके जिनमें एक्यूआई लेवल 300 से ऊपर और 400 के बीच में बना हुआ है. शादीपुर में 349, मुंडका में 309 और चांदनी चौक में 332 अंक बना हुआ है. दिल्ली के 19 इलाकों में AQI लेवल 200 से उपर और 300 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 268, एनएसआईटी द्वारका में 216, डीटीयू में 253, सिरी फोर्ट में 218, आरके पुरम में 209, पंजाबी बाग में 215, द्वारका सेक्टर 8 में 255, पटपड़गंज में 248, सोनिया विहार में 243, जहांगीरपुरी में 277, रोहिणी में 269, विवेक विहार में 216, वजीरपुर में 208, बवाना में 260, पूसा में 261, आनंद विहार में 294, बुराड़ी क्रॉसिंग में 242 अंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली के 13 इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है. आईटीओ में 178, आया नगर में 148, लोधी रोड में 127, पूसा में 160, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 182, नेहरू नगर में 186, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 174, अशोक विहार में 151, नजफगढ़ में 154, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 183, श्री अरविंदो मार्ग में 162, दिलशाद गार्डन में 186, न्यू मोती बाग में 148 अंक बना हुआ है.
यह भी पढ़ेंः नोएडा में बड़ा हादसा टला, पेट्रोलपंप से कुछ दूरी पर लगी भीषण आग, दुकान में रखे सिलेंडरों में हुए धमाके