नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मॉनसून ने एंट्री ले ली है. पहली ही बारिश में दिल्ली पानी-पानी हो गई. शुक्रवार को जगह-जगह जलभराव हो गया. अभी भी कई जगहों पर जलभराव की स्थिति है.
वहीं, मौसम विभाग ने आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में शुक्रवार को मॉनसून के पहले दिन लगातार तीन घंटे तक बारिश हुई, जो पिछले 88 सालों में इस महीने हुई सर्वााधिक वर्षा है. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में कल शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 30.34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज हुआ.
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में आज शनिवार को अधिकतम तापमान 36.07 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है, जबकि न्यूनतम तापमान 30.05 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, दिनभर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना भी जताई गई है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक दिल्ली में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार को घने बादल छाए रहेंगे. मध्यम से तेज बारिश की संभावना है. बारिश के साथ आंधी भी आ सकती है.
जानिए, कैसी है दिल्ली की हवा
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में आज शनिवार सुबह 7:15 बजे तक दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 103 अंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 197, गुरुग्राम में 107, गाजियाबाद में 109, ग्रेटर नोएडा में 98 और नोएडा में बना हुआ है. दिल्ली के 16 इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 105, आईटीओ में 124, पंजाबी बाग में 110, नेहरू नगर में 136, द्वारका सेक्टर 8 में 101, पटपड़गंज में 161, अशोक विहार में 116, सोनिया विहार 104, रोहिणी में 119, विवेक विहार में 105, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 105, नरेला में 135, वजीरपुर में 146 पूसा में 107, मुंडका में 186 अंक बना हुआ है.
दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI लेवल 100 से नीचे बना हुआ है. शादीपुर में 55, एनएसआईटी द्वारका में 66, सिरी फोर्ट में 90, आया नगर में 66, लोधी रोड में 63, नॉर्थ कैंपस डीयू में 98, मथुरा रोड में 70, एयरपोर्ट में 56, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 55, नजफगढ़ में 71, ओखला फेस टू में 99, बवाना में 90, श्री अरविंदो मार्ग में 78, दिलशाद गार्डन में 97 और बुराड़ी क्रॉसिंग में 75 अंक बना हुआ है.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली-एनसीआर में 3 जुलाई तक जमकर बारिश का पूर्वानुमान, पहली ही बारिश ने खोली तैयारियों की पोल
यह भी पढ़ेंः टाइम से दफ्तर नहीं आने वाले सावधान!, विजिलेंस, AR डिपार्टमेंट की टीम करेगी छापेमारी