नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में आज शनिवार को सुबह झमाझम बारिश हुई, जिससे मौसम सुहाना हो गया है. रुक-रुक कर हो रही बारिश का लोगों ने लुत्फ लिया. बारिश के साथ ही तेज हवाएं भी चल रही हैं. मौसम विभाग ने कल शुक्रवार को तेज बारिश का अनुमान जताया था.
मौसम पूर्वानुमान विभाग के अनुसार, कल शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से एक डिग्री कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी. दिन में नमी 63 से 67 प्रतिशत के बीच रही. शहर में न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
जानिए, आज का और अगले 5 दिन का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, आज शाम तक बारिश वाला मौसम बना रहेगा. दिल्ली का न्यूनतम तापमान आज 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने दिल्ली में 14 जुलाई से 18 जुलाई तक बारिश का अलर्ट जारी किया है.
15 जुलाई को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. अगले 4 दिन तक लगभग ऐसा ही मौसम बना रहेगा.
ऐसे है दिल्ली की हवा
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 103 अंक बना हुआ है. दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 120, गुरुग्राम में 111, गाजियाबाद में 110, ग्रेटर नोएडा में 217, नोएडा में 106 बना हुआ है.
राजधानी दिल्ली के अलीपुर में 103, सिरी फोर्ट में 108, पंजाबी बाग में 104, द्वारका सेक्टर 8 में 121, पटपड़गंज में 130, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 103, सोनिया विहार में 115, रोहिणी में 106, विवेक विहार में 116, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 101, नरेला में 112, फेस टू में 108, वजीरपुर में 118, पूसा में 130, मुंडका में 131, दिलशाद गार्डन में 101, चांदनी 133 अंक बना हुआ है.