ETV Bharat / state

'तुम कब आओगे..', मानसून के इंतजार में आसमान में टकटकी लगाए हैं लोग, जानें हीट वेव से कब मिलेगा छुटकारा? - Bihar Weather Update

BIHAR MONSOON UPDATE: एक ओर बिहार में गर्मी का कहर है तो दूसरी ओर मानसून दगा पे दगा दे रहा है. हालांकि अब चिंता करने की जरूरत नहीं है. दो से तीन दिनों में लोगों को इस भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है. बहुत जल्द मानसून राज्य में प्रवेश करने वाला है. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार मौसम अपडेट
बिहार मौसम अपडेट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 18, 2024, 8:53 AM IST

पटनाः एक प्रेमिका जैसे अपने प्रेमी के आने का इंतजार करती है ठीक उसी तरह लो बिहार में मानसून के आने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन मानसून है कि आता नहीं. 15 से 16 जून तक मानसून को बिहार में आना था लेकिन बीच रास्ते में ही आराम फरमाने के कारण देर हो रही है. हालांकि लोगों को ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं है. बहुत जल्द लोग मानसून का दीदार करेंगे और हीट वेव से छुटकारा पाएंगे.

सोमवार को औरंगाबाद में ज्यादा गर्मीः बिहार में बढ़ते हीट वेव के कारण 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले एक माह से झुलसाने वाली गर्मी से लोग परेशान हैं. सोमवार को भी राज्य में गर्मी ज्यादा रही. औरंगाबाद जिला सबसे गर्म रहा. यहां का अधिकतम तापमान 46.9 डिग्री सेल्सियस रहा. हालांकि इससे ज्यादा तापमान वाल्मिकिनगर में 37.2 डिग्री रहा.

इन इलाकों में बढ़ा तापमानः अररिया, पूर्णिया, गोपालगंज, मोतिहारी, पटना, शेखपुरा, नवादा और जमुई को छोड़कर अन्य सभी जिलों में तापमान में 0.2 से 1.2 डिग्री तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. 41 से लेकर 56 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार जब तक मानसून नहीं आता तब तक राज्य में गर्मी जारी रहेगी.

15 दिनों से अटका है मानसूनः बता दें कि राज्य के बॉर्डर इलाके अररिया, सुपौल, किशनगंज, पूर्णिया आदि जिलों में मानसून की एंट्री हो चुकी है लेकिन अभी पूर्णतः सक्रिय नहीं हुआ है. दरअसल,मानसून पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर में पिछले 15 दिनों से अटका हुआ है. मानसून आगे बढ़ने की परिस्थि नहीं बन रही है. यही कारण है कि बिहार में मानसून देर कर रहा है.

इस दिन से मिलेगी राहतः आईएमडी के अनुसार 20 से 21 जून तक मानसून आने की संभावना है. 19 जून से इसका असर दिखने लगेगा. कोसी सीमांचल के कुछ इलाकों में मानसून की एंट्री को लेकर एक सप्ताह से हल्की-हल्की बारिश हो रही है. मंगलवार को भी मौसम विभाग ने किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, कटिहार में 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हला चलने और वज्रपात के साथ बारिश की संभावना जतायी है.

यह भी पढ़ेंः औरंगाबाद में गर्मी का कहर जारी, हीट स्ट्रोक से तीन लोगों की हुई मौत - Heat Wave

पटनाः एक प्रेमिका जैसे अपने प्रेमी के आने का इंतजार करती है ठीक उसी तरह लो बिहार में मानसून के आने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन मानसून है कि आता नहीं. 15 से 16 जून तक मानसून को बिहार में आना था लेकिन बीच रास्ते में ही आराम फरमाने के कारण देर हो रही है. हालांकि लोगों को ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं है. बहुत जल्द लोग मानसून का दीदार करेंगे और हीट वेव से छुटकारा पाएंगे.

सोमवार को औरंगाबाद में ज्यादा गर्मीः बिहार में बढ़ते हीट वेव के कारण 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले एक माह से झुलसाने वाली गर्मी से लोग परेशान हैं. सोमवार को भी राज्य में गर्मी ज्यादा रही. औरंगाबाद जिला सबसे गर्म रहा. यहां का अधिकतम तापमान 46.9 डिग्री सेल्सियस रहा. हालांकि इससे ज्यादा तापमान वाल्मिकिनगर में 37.2 डिग्री रहा.

इन इलाकों में बढ़ा तापमानः अररिया, पूर्णिया, गोपालगंज, मोतिहारी, पटना, शेखपुरा, नवादा और जमुई को छोड़कर अन्य सभी जिलों में तापमान में 0.2 से 1.2 डिग्री तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. 41 से लेकर 56 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार जब तक मानसून नहीं आता तब तक राज्य में गर्मी जारी रहेगी.

15 दिनों से अटका है मानसूनः बता दें कि राज्य के बॉर्डर इलाके अररिया, सुपौल, किशनगंज, पूर्णिया आदि जिलों में मानसून की एंट्री हो चुकी है लेकिन अभी पूर्णतः सक्रिय नहीं हुआ है. दरअसल,मानसून पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर में पिछले 15 दिनों से अटका हुआ है. मानसून आगे बढ़ने की परिस्थि नहीं बन रही है. यही कारण है कि बिहार में मानसून देर कर रहा है.

इस दिन से मिलेगी राहतः आईएमडी के अनुसार 20 से 21 जून तक मानसून आने की संभावना है. 19 जून से इसका असर दिखने लगेगा. कोसी सीमांचल के कुछ इलाकों में मानसून की एंट्री को लेकर एक सप्ताह से हल्की-हल्की बारिश हो रही है. मंगलवार को भी मौसम विभाग ने किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, कटिहार में 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हला चलने और वज्रपात के साथ बारिश की संभावना जतायी है.

यह भी पढ़ेंः औरंगाबाद में गर्मी का कहर जारी, हीट स्ट्रोक से तीन लोगों की हुई मौत - Heat Wave

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.