नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से राहत की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी. इसके चलते तापमान में भी लगभग दो से तीन डिग्री की कमी देखने को मिल सकती है. हवा की रफ्तार 20 से 30 किमी प्रति घंटा रह सकती है. येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में सुबह 8:00 बजे तक तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया. फरीदाबाद में तापमान 29 डिग्री, गाजियाबाद में 30 डिग्री, गुरुग्राम में 28 ग्रेटर नोएडा में 29 डिग्री, और नोएडा में 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है.
IMD के अनुसार, कल शनिवार 20 अप्रैल को बादल छंटने के बाद तेज सतही हवाएं चलेंगी. इन स्थितियों के कारण अचानक पारा बढ़ने की संभावना नहीं है.
कैसा है एक्यूआई लेवल
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह 8:00 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 174 रन बना हुआ है. फरीदाबाद में 185, गुड़गांव में 250, ग्रेटर नोएडा में 233, गाजियाबाद में 107, नोएडा में 176 बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के 9 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है. शादीपुर में 240, मंदिर मार्ग में 207, द्वारका सेक्टर 8 में 236, जहांगीरपुरी में 224, रोहिणी में 231, बवाना 239, पूषा में 227, मुंडका में 253 अंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है अलीपुर में 174, DTU में 162, आईटीओ में 115, सिरी फोर्ट में 156, मंदिर मार्ग में 118, आरके पुरम में 164, पंजाबी बाग में 158, आया नगर में 155, लोधी रोड में 110, आईजीआई एयरपोर्ट में 196, जेएलएन स्टेडियम में 134, नेहरू नगर में 157, पटपड़गंज में 191, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 153, अशोक विहार में 166,, सोनिया विहार में 173, अशोक बिहार में 189, नजफगढ़ में 138, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 132, ओखला फेस 2 में 173, वजीरपुर में 192, श्री अरविंदो मार्ग में 137, दिलशाद गार्डन 140, चांदनी चौक में 180, बुराड़ी क्रॉसिंग में 111 अंक बना हुआ है.