नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बुधवार को हुई बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है. गुरुवार को बारिश के असर से उमस भरी गर्मी थोड़ा कम रही और तापमान में भी गिरावट देखने को मिली. वैसे सामान्य तौर पर जुलाई महीने में 233.1 एमएम बारिश होती है. पहली अगस्त तक दिल्ली के सफदरजंग में 107.6 एमएम बारिश हो गई. गुरुवार रात करीब ढाई बजे तक कई इलाकों में बारिश होती रही. एक दिन पहले हुई बारिश की वजह से गुरुवार को अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री रहा. यह सामान्य से तीन डिग्री कम है. वहीं, हवा में नमी का स्तर 63 से 100 प्रतिशत तक रहा.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2024
वीडियो ओल्ड राजिंदर नगर से है। pic.twitter.com/BhF0d88xDq
मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार को भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना है. इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में बारिश भी हो सकती है. पूर्वानुमान के अनुसार आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान बढ़कर 35 और न्यूनतम 25 डिग्री के आसपास रह सकता है. इसके बाद 3 से 7 अगस्त तक बारिश हल्की रहेगी. कभी कभार बौछारें पड़ सकती हैं. अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री तक रह सकता है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में भारी बारिश से तबाही, 9 लोगों की मौत, सड़कें लबालब.. कई जगह ट्रैफिक जाम
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली में शुक्रवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 75 अंक दर्ज किया गया. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 64, गुरुग्राम में 65, गाजियाबाद में 61, ग्रेटर नोएडा में 95 और नोएडा में 54 अंक दर्ज किया गया. दिल्ली के चार इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है. आईटीओ में 140, आया नगर में 125, नरेला में 157, वजीरपुर में 111 अंक बन हुआ है.
दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI लेवल 100 से नीचे बना हुआ है. अलीपुर में 57, शादीपुर में 82, एनएसआईटी द्वारका में 56, सिरी फोर्ट में 76, आर के पुरम में 58, पंजाबी बाग में 63, पूषा में 75 , नेहरू नगर में 65, द्वारका सेक्टर 8 में 70, डॉ करणी सिंह शूटिंग 78, विवेक विहार में 70, नजफगढ़ में 58, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 88, बुराड़ी क्रॉसिंग में 55 और न्यू मोती बाग में 64 अंक दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में आज फिर भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट