ETV Bharat / state

मानसून की आखिरी बारिश का इंतजार, 18 सितंबर तक एमपी में फिर झमाझम, आज ऐसा रहेगा मौसम - MP WEATHER UPDATES

रविवार 15 सितंबर को मध्य प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश होगी. अगले तीन दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि अभी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. यह अगले 24 घंटो में एमपी तक पहुंचेगा. ऐसे में प्रदेश के कई इलाकों में तेज और कई जगह मध्यम बारिश होगी.

IMD ISSUE RAINFALL ALERT
मध्य प्रदेश वेदर अपडेट (ETV Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 15, 2024, 11:06 AM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश में इस बार भारी बारिश देखने को मिली है. अब लोग पानी, नमी और बारिश से ऊबने लगे हैं. वहीं फसलें में भी फल आना शुरु हो गए हैं. किसान भी बारिश रुकने का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में मौसम विज्ञान केंद्र से राहत भरी खबर आई है. दरअसल मॉनसून मध्यप्रदेश से जल्द ही विदा लेने वाला है. हालांकि मौसम वैज्ञानिकों ने इसके पहले तीन दिन प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है. सोमवार से एक बार फिर एमपी में सिस्ट्रम स्ट्रांग होने वाला है. रविवार को भी एक दर्जन से अधिक जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की संभावना है.

MP WEATHER UPDATES
18 सितंबर तक एमपी में फिर होगी झमाझम (ETV Bharat)

18 सितंबर के बाद थमेगा बारिश का दौर
मौसम वैज्ञानिक दिव्या ई सुरेंद्रन ने बताया कि, ''अभी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. यह अगले 24 घंटो में एमपी तक पहुंचेगा. वहीं चक्रवात और मानसून ट्रफ भी सक्रिय है. इससे प्रदेश के अधिकतर जिलों में सोमवार से कहीं तेज और कहीं मध्यम बारिश का दौर शुरु होगा. यह अगले 72 घंटे तक एक्टिव रहेगा. जिससे 18 सितंबर के बाद एमपी में बारिश का दौर थम जाएगा.'' दिव्या ई सुरेंद्रन ने बताया कि, ''शनिवार को सुबह 8.30 बजे से शाम 5 बजे तक सीधी में 21 और खजुराहो में 11 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.''

एमपी के 35 जिलों में बारिश का कोटा पूरा
अब तक भोपाल, नर्मदापुरम, सीहोर, रायेसन, ग्वालियर, रतलाम, उमरिया, छिंदवाड़ा और नरसिंहपुर समेत 35 जिलों में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है. यहां 100 से 195 प्रतिशत तक पानी गिर चुका है. वहीं एमपी में ओवरआल 40 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है. वहीं कुछ जिले ऐसे हैं, जहां 90 से 100 प्रतिशत पानी गिरा है. यदि एक बार फिर बारिश का दौर शुरु होगा, तो अधिकतर जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हो जाएगी. अब तक सबसे अधिक बारिश मंडला में 55.6 इंच और सबसे कम रीवा में 24 इंच बारिश दर्ज की गई है.

Also Read:

मानसून की मध्य प्रदेश में फिर वापसी, 15 सितंबर से इन जिलों में बारिश,आंधी और तूफान

मध्य प्रदेश में अगले 4 दिन बारिश का तांडव, अब तक 7 लोगों की मौत, होगी हद से ज्यादा वर्षा

आज ऐसा रहेगा एमपी का मौसम
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि, रविवार को सिंगरौली, रायसेन, नर्मदापुरम, रीवा, मउगंज, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, अमरकंटक, डिंडोरी, बालाघाट, मंडला और सिवनी में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं इंदौर, उज्जैन, राजगढ़, शाजापुर, देवास, हरदा, बुरहानपुर, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, नीमच, धार और अलीराजपुर में तेज धूप होने की संभावना है. अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा.

भोपाल: मध्य प्रदेश में इस बार भारी बारिश देखने को मिली है. अब लोग पानी, नमी और बारिश से ऊबने लगे हैं. वहीं फसलें में भी फल आना शुरु हो गए हैं. किसान भी बारिश रुकने का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में मौसम विज्ञान केंद्र से राहत भरी खबर आई है. दरअसल मॉनसून मध्यप्रदेश से जल्द ही विदा लेने वाला है. हालांकि मौसम वैज्ञानिकों ने इसके पहले तीन दिन प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है. सोमवार से एक बार फिर एमपी में सिस्ट्रम स्ट्रांग होने वाला है. रविवार को भी एक दर्जन से अधिक जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की संभावना है.

MP WEATHER UPDATES
18 सितंबर तक एमपी में फिर होगी झमाझम (ETV Bharat)

18 सितंबर के बाद थमेगा बारिश का दौर
मौसम वैज्ञानिक दिव्या ई सुरेंद्रन ने बताया कि, ''अभी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. यह अगले 24 घंटो में एमपी तक पहुंचेगा. वहीं चक्रवात और मानसून ट्रफ भी सक्रिय है. इससे प्रदेश के अधिकतर जिलों में सोमवार से कहीं तेज और कहीं मध्यम बारिश का दौर शुरु होगा. यह अगले 72 घंटे तक एक्टिव रहेगा. जिससे 18 सितंबर के बाद एमपी में बारिश का दौर थम जाएगा.'' दिव्या ई सुरेंद्रन ने बताया कि, ''शनिवार को सुबह 8.30 बजे से शाम 5 बजे तक सीधी में 21 और खजुराहो में 11 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.''

एमपी के 35 जिलों में बारिश का कोटा पूरा
अब तक भोपाल, नर्मदापुरम, सीहोर, रायेसन, ग्वालियर, रतलाम, उमरिया, छिंदवाड़ा और नरसिंहपुर समेत 35 जिलों में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है. यहां 100 से 195 प्रतिशत तक पानी गिर चुका है. वहीं एमपी में ओवरआल 40 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है. वहीं कुछ जिले ऐसे हैं, जहां 90 से 100 प्रतिशत पानी गिरा है. यदि एक बार फिर बारिश का दौर शुरु होगा, तो अधिकतर जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हो जाएगी. अब तक सबसे अधिक बारिश मंडला में 55.6 इंच और सबसे कम रीवा में 24 इंच बारिश दर्ज की गई है.

Also Read:

मानसून की मध्य प्रदेश में फिर वापसी, 15 सितंबर से इन जिलों में बारिश,आंधी और तूफान

मध्य प्रदेश में अगले 4 दिन बारिश का तांडव, अब तक 7 लोगों की मौत, होगी हद से ज्यादा वर्षा

आज ऐसा रहेगा एमपी का मौसम
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि, रविवार को सिंगरौली, रायसेन, नर्मदापुरम, रीवा, मउगंज, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, अमरकंटक, डिंडोरी, बालाघाट, मंडला और सिवनी में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं इंदौर, उज्जैन, राजगढ़, शाजापुर, देवास, हरदा, बुरहानपुर, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, नीमच, धार और अलीराजपुर में तेज धूप होने की संभावना है. अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.