भोपाल: मध्यप्रदेश के 15 से अधिक शहरों में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. यहां का पारा 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अभी एक सप्ताह तक प्रदेश का मौसम ऐसा ही बना रहेगा. इसके बाद मौसम में तेजी से बदलाव होगा. मौसम वैज्ञानिकों ने अगले एक सप्ताह यानि 5 नवंबर के बाद कड़ाके की ठंड शुरु होगी. वहीं, बुधवार को रीवा, जबलपुर और शहडोल संभाग के कुछ जिलों में हल्की बारिश भी हो सकती है.
20 डिग्री से नीचे पहुंचा इन शहरों का तापमान
मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल द्वारा जारी आंकड़ों में बताया गया है कि मंगलवार से प्रदेश के 15 जिलों में गुलाबी ठंड की शुरुआत हो गई है. छिंदवाड़ा, मंडला, टीकमगढ़, बैतूल, भोपाल, गुना, ग्वालियर, इंदौर, खंडवा, खरगोन, पचमढ़ी, रायसेन, राजगढ़, रतलाम और उज्जैन का पारा 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. अन्य जिलों के तापमान में भी परिवर्तन देखा जा रहा है. हालांकि अभी एक सप्ताह तक मौसम कोई विशेष बदलाव नहीं होगा. इसके बाद तेजी से पारा नीचे गिरने लगेगा.
हवा के उपरी हिस्से में पहुंचा दाना
मौसम वैज्ञानिक डा. वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि, ''बंगाल की खाड़ी से आगे बढ़ा चक्रवाती तूफान दाना अब हवा के उपरी हिस्से में सक्रिय है. वर्तमान में यह छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के उपरी हिस्से में बना हुआ है. छत्तीसगढ़ के आसपास हवा में एक चक्रवात भी बना हुआ है. जिसके कारण कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. दीपावली के बाद पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ने से तापमान में गिरावट हो सकती है.
Also Read: मध्यप्रदेश में पड़ेगी कश्मीर जैसी ठंड, शरीर के साथ रूह भी कांप उठेगी, मौसम विभाग की चेतावनी मध्य प्रदेश में दाना लायेगा तबाही की बारिश!, पहले पड़ेगी जबरदस्त गर्मी, फिर कड़ाके की ठंड |
अक्टूबर के आखिरी सप्ताह से गिरने लगता है तापमान
बीते सालों के आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में प्रदेश में रात में ठंड का असर बढ़ जाता है. पिछले 10 साल से यही ट्रेंड है. इस बार भी ऐसा ही मौसम है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अक्टूबर चेंज ओवर पीरियड रहता है. इस महीने मानसून विदाई पर होता है. इससे आसमान साफ हो जाता है. इस कारण दिन में गर्मी और रात में ठंड पड़ती है.