ETV Bharat / state

दिल्ली में डॉक्टरों की जारी रहेगी हड़ताल, IMA के साथ बैठक में नहीं बनी सहमति, AIIMS ने कहा- ड्यूटी पर लौटें - Doctors Meeting With IMA - DOCTORS MEETING WITH IMA

Doctors Meeting With IMA: डॉक्टर्स की हड़ताल पर रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिशन, इंडियन मेडिकल एसोसिशन के अधिकारियों ने बैठक की. इसमें सहमति नहीं बन पाई. इसके बाद दिल्ली में हड़ताल जारी रखने का फैसला हुआ. उधर, एम्स ने अपील की है कि जल्द से जल्द डॉक्टर्स काम पर लौटें.

दिल्ली में डॉक्टरों की हड़ताल और कितने दिन?
दिल्ली में डॉक्टरों की हड़ताल और कितने दिन? (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 21, 2024, 1:13 PM IST

Updated : Aug 21, 2024, 10:35 PM IST

नई दिल्ली: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की बैठक में जूनियर डॉक्टरों और अन्य संगठनों के बीच आम सहमति नहीं बन पाई. बैठक में आईएमए के पदाधिकारियों ने सभी रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के सचिवों से बातचीत की. आईएमए के महासचिव अनिल कुमार जे नायक ने बताया कि आईएमए के साथ बैठक में आरडीए के साथ किसी भी तरह की कोई सहमति नहीं बनी. यानी हड़ताल जारी रहेगी.

बता दें, मंगलवार को कोलकाता रेप एवं मर्डर केस में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान हड़ताल कर रहे सभी डॉक्टरों से काम पर वापस लौटने की अपील की थी. साथ ही उनसे कहा था कि डॉक्टर हम पर भरोसा रखें. यह राष्ट्रहित से जुड़ा मामला है. हम इसमें सभी आवश्यक कार्रवाई की जानकारी ले रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के टिप्पणी के बाद RDA आरएमएल ने हड़ताल वापस ले ली थी, जबकि एम्स, लेडी हार्डिंग, सफदरजंग, लोकनायक सहित तमाम रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने हड़ताल जारी रखने का फैसला लिया.

आरडीए का कहना है कि 22 तारीख को सुप्रीम कोर्ट की इस मामले में अगली सुनवाई के बाद आने वाले निर्णय और निर्देशों पर विचार करने के बाद हड़ताल वापस लेने के बारे में सोचेंगे. वहीं, आज हड़ताल का दसवां दिन है, जिसकी वजह से दिल्ली के एम्स, सफदरजंग, आरएमएल और राजधानी के अन्य अस्पतालों में देश के अलग-अलग राज्यों से इलाज के लिए आने वाले मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि वह लोग अपनी ट्रेन की टिकट बुक करा कर आते हैं और यहां आने के बाद अस्पताल पहुंचते हैं तो पता चलता है कि हड़ताल है. उसके बाद उन्हें परेशान होकर वापस लौटना पड़ता है. इसमें बहुत से ऐसे मरीज भी होते हैं जिनके पास दिल्ली में रुकने की व्यवस्था नहीं होती है. उनको रूकने के लिए किराए पर कमरा लेना पड़ता है, जिससे उनके ऊपर आर्थिक बोझ बढ़ता है.

ये भी पढ़ें- Monkeypox: दिल्ली के 6 अस्पतालों में मरीजों के लिए वार्ड तैयार, जानिए- वायरस से लड़ने के लिए कितने तैयार हैं हम?

ये भी पढ़ें- दिल्ली के द्वारका इलाके में सनसनीखेज वारदात, घर से मिला 4 दिन पुराना शव, पत्नी पर हत्या का शक

नई दिल्ली: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की बैठक में जूनियर डॉक्टरों और अन्य संगठनों के बीच आम सहमति नहीं बन पाई. बैठक में आईएमए के पदाधिकारियों ने सभी रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के सचिवों से बातचीत की. आईएमए के महासचिव अनिल कुमार जे नायक ने बताया कि आईएमए के साथ बैठक में आरडीए के साथ किसी भी तरह की कोई सहमति नहीं बनी. यानी हड़ताल जारी रहेगी.

बता दें, मंगलवार को कोलकाता रेप एवं मर्डर केस में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान हड़ताल कर रहे सभी डॉक्टरों से काम पर वापस लौटने की अपील की थी. साथ ही उनसे कहा था कि डॉक्टर हम पर भरोसा रखें. यह राष्ट्रहित से जुड़ा मामला है. हम इसमें सभी आवश्यक कार्रवाई की जानकारी ले रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के टिप्पणी के बाद RDA आरएमएल ने हड़ताल वापस ले ली थी, जबकि एम्स, लेडी हार्डिंग, सफदरजंग, लोकनायक सहित तमाम रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने हड़ताल जारी रखने का फैसला लिया.

आरडीए का कहना है कि 22 तारीख को सुप्रीम कोर्ट की इस मामले में अगली सुनवाई के बाद आने वाले निर्णय और निर्देशों पर विचार करने के बाद हड़ताल वापस लेने के बारे में सोचेंगे. वहीं, आज हड़ताल का दसवां दिन है, जिसकी वजह से दिल्ली के एम्स, सफदरजंग, आरएमएल और राजधानी के अन्य अस्पतालों में देश के अलग-अलग राज्यों से इलाज के लिए आने वाले मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि वह लोग अपनी ट्रेन की टिकट बुक करा कर आते हैं और यहां आने के बाद अस्पताल पहुंचते हैं तो पता चलता है कि हड़ताल है. उसके बाद उन्हें परेशान होकर वापस लौटना पड़ता है. इसमें बहुत से ऐसे मरीज भी होते हैं जिनके पास दिल्ली में रुकने की व्यवस्था नहीं होती है. उनको रूकने के लिए किराए पर कमरा लेना पड़ता है, जिससे उनके ऊपर आर्थिक बोझ बढ़ता है.

ये भी पढ़ें- Monkeypox: दिल्ली के 6 अस्पतालों में मरीजों के लिए वार्ड तैयार, जानिए- वायरस से लड़ने के लिए कितने तैयार हैं हम?

ये भी पढ़ें- दिल्ली के द्वारका इलाके में सनसनीखेज वारदात, घर से मिला 4 दिन पुराना शव, पत्नी पर हत्या का शक

Last Updated : Aug 21, 2024, 10:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.