ETV Bharat / state

पड़ोसन से अवैध संबंध जान पर पड़ी भारी, जहरीली शराब से मौत मामले का खुलासा

जांजगीर चांपा में जहरीली शराब से मौत मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है.

Illicit relationship
पड़ोसन से अवैध संबंध जान पर पड़ी भारी (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 30, 2024, 6:18 PM IST

Updated : Oct 30, 2024, 6:42 PM IST

जांजगीर चांपा : जिला के बलौदा थाना के बुडगहन गांव में शराब पीने से दो युवकों की मौत का मामला सामने आया था.इस मामले का पुलिस ने खुलासा किया है.दो युवकों की मौत मामले में पुलिस ने महिला समेत एक पुरुष को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला का मृतक रुपेश सांडे और आरोपी बसंत आदित्य के साथ अवैध संबंध होने की बात सामने आई है. महिला ने अपने पुरुष साथी के साथ मिलकर शराब में जहर मिलाकर दोनों युवकों को दिया था.जिसे पीने के बाद उनकी मौत हुई थी.पुलिस ने इस मामले में दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है.

एक की फोन ने बचा ली जान : 26 अक्टूबर की रात बुडगहन गांव के दो युवकों को गंभीर हालत मे बलौदा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया था. इस मामले मे परिजनों ने शराब जहरीली होने की आशंका जताई थीं.इस पर बलौदा पुलिस ने मर्ग कायम कर साइबर सेल की मदद से जांच शुरु की.मृतकों से अंतिम बार मिलने वालों और करीबी लोगों से पूछताछ शुरु की.

पड़ोसन से अवैध संबंध जान पर पड़ी भारी (ETV Bharat Chhattisgarh)

पड़ोसन निकली कातिल : जिसमें रुपेश सांडे के पड़ोसी विधवा महिला से पूछताछ की. महिला ने रुपेश के साथ अवैध संबंध होने की बात कबूली. इसके अलावा बसंत आदित्य से भी संबंध होने की जानकारी दी. बसंत के साथ संबंध होने की जानकारी रुपेश को लगी तो वो रजनी को प्रताड़ित करने लगा. जिसके बाद रजनी ने बसंत के साथ मिलकर रूपेश को रास्ते से हटान के प्लान बनाया.


जहरीली शराब से मौत : रुपेश सांडे को मारने के लिए बसंत आदित्य ने ऑनलाइन जहर मंगवाया और रजनी को दे दिया. रजनी ने अपने भाई से बुडगहन देशी शराब दुकान से शराब मंगवाकर उसमें सुहागा मिला दिया.इसके बाद जब रात में रुपेश आया तो उसे पीने के लिए दे दिया.रुपेश ने शराब अकेले ना पीकर अपने दो और साथी शिवा और सुखसागर को बुलाया.

रुपेश अपने घर के सामने पुल में बैठकर शराब पीना शुरू किया. तभी सुखसागर का फोन आ गया और उसने शराब नहीं पी. शराब पीने के बाद रुपेश और शिवा मौके पर तड़पने लगे.इसके बाद दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई- विवेक शुक्ला,एसपी जांजगीर चांपा



पुलिस के मुताबिक आरोपी रजनी के पति की कोरोना में मौत हो गई थीं. इसके बाद पड़ोसी रुपेश सांडे से उसके संबंध बने.दो साल पहले रजनी के धान खरीदी केंद्र के प्रभारी बसंत आदित्य से संबंध बने. बसंत के संबंध के बीच आ रहे रुपेश को हटाने के लिए दोनों ने बड़ी ही चालाकी से मौत का षड़यंत्र रचा. लेकिन पुलिस की जांच में पूरे मामले से पर्दा उठ गया और आरोपी सलाखों के पीछे पहुच गए हैं.

पैरोल पर बाहर आए आरोपी ने नाबालिग बेटी और भतीजी से किया दुष्कर्म
दिवाली पर छत्तीसगढ़ के नक्सल एरिया में सर्च ऑपरेशन तेज, खोले 12 से ज्यादा कैंप
दिवाली पर खौफनाक हादसा, सजावटी लाइट लगाते वक्त टूट गई जीवन की लड़ी, तीन लोगों की दर्दनाक मौत

जांजगीर चांपा : जिला के बलौदा थाना के बुडगहन गांव में शराब पीने से दो युवकों की मौत का मामला सामने आया था.इस मामले का पुलिस ने खुलासा किया है.दो युवकों की मौत मामले में पुलिस ने महिला समेत एक पुरुष को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला का मृतक रुपेश सांडे और आरोपी बसंत आदित्य के साथ अवैध संबंध होने की बात सामने आई है. महिला ने अपने पुरुष साथी के साथ मिलकर शराब में जहर मिलाकर दोनों युवकों को दिया था.जिसे पीने के बाद उनकी मौत हुई थी.पुलिस ने इस मामले में दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है.

एक की फोन ने बचा ली जान : 26 अक्टूबर की रात बुडगहन गांव के दो युवकों को गंभीर हालत मे बलौदा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया था. इस मामले मे परिजनों ने शराब जहरीली होने की आशंका जताई थीं.इस पर बलौदा पुलिस ने मर्ग कायम कर साइबर सेल की मदद से जांच शुरु की.मृतकों से अंतिम बार मिलने वालों और करीबी लोगों से पूछताछ शुरु की.

पड़ोसन से अवैध संबंध जान पर पड़ी भारी (ETV Bharat Chhattisgarh)

पड़ोसन निकली कातिल : जिसमें रुपेश सांडे के पड़ोसी विधवा महिला से पूछताछ की. महिला ने रुपेश के साथ अवैध संबंध होने की बात कबूली. इसके अलावा बसंत आदित्य से भी संबंध होने की जानकारी दी. बसंत के साथ संबंध होने की जानकारी रुपेश को लगी तो वो रजनी को प्रताड़ित करने लगा. जिसके बाद रजनी ने बसंत के साथ मिलकर रूपेश को रास्ते से हटान के प्लान बनाया.


जहरीली शराब से मौत : रुपेश सांडे को मारने के लिए बसंत आदित्य ने ऑनलाइन जहर मंगवाया और रजनी को दे दिया. रजनी ने अपने भाई से बुडगहन देशी शराब दुकान से शराब मंगवाकर उसमें सुहागा मिला दिया.इसके बाद जब रात में रुपेश आया तो उसे पीने के लिए दे दिया.रुपेश ने शराब अकेले ना पीकर अपने दो और साथी शिवा और सुखसागर को बुलाया.

रुपेश अपने घर के सामने पुल में बैठकर शराब पीना शुरू किया. तभी सुखसागर का फोन आ गया और उसने शराब नहीं पी. शराब पीने के बाद रुपेश और शिवा मौके पर तड़पने लगे.इसके बाद दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई- विवेक शुक्ला,एसपी जांजगीर चांपा



पुलिस के मुताबिक आरोपी रजनी के पति की कोरोना में मौत हो गई थीं. इसके बाद पड़ोसी रुपेश सांडे से उसके संबंध बने.दो साल पहले रजनी के धान खरीदी केंद्र के प्रभारी बसंत आदित्य से संबंध बने. बसंत के संबंध के बीच आ रहे रुपेश को हटाने के लिए दोनों ने बड़ी ही चालाकी से मौत का षड़यंत्र रचा. लेकिन पुलिस की जांच में पूरे मामले से पर्दा उठ गया और आरोपी सलाखों के पीछे पहुच गए हैं.

पैरोल पर बाहर आए आरोपी ने नाबालिग बेटी और भतीजी से किया दुष्कर्म
दिवाली पर छत्तीसगढ़ के नक्सल एरिया में सर्च ऑपरेशन तेज, खोले 12 से ज्यादा कैंप
दिवाली पर खौफनाक हादसा, सजावटी लाइट लगाते वक्त टूट गई जीवन की लड़ी, तीन लोगों की दर्दनाक मौत
Last Updated : Oct 30, 2024, 6:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.