ETV Bharat / state

दिल्ली एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने पकड़ी 1650 क्वार्टर अवैध शराब, बूटलेगर अरेस्‍ट - BOOTLEGGER ARREST FROM DELHI - BOOTLEGGER ARREST FROM DELHI

illicit liquor seized in Delhi : हरियाणा से अवैध शराब लाकर राजधानी में तस्करी करने वाले गिरोह का शाहदरा जिले के एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने राजफाश किया है. स्टाफ की टीम ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही 33 पेटी अवैध देसी शराब पाई गई.

अवैध शराब के साथ बूटलेगर अरेस्‍ट
अवैध शराब के साथ बूटलेगर अरेस्‍ट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 15, 2024, 5:57 PM IST

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली के शाहदरा ज‍िले की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की टीम ने एक बूटलेगर को ग‍िरफ्तार क‍िया है ज‍िसके पास से 1650 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई है. शराब तस्‍कर की पहचान वजीराबाद के संगम व‍िहार के रहने वाले 22 वर्षीय फैजान के रूप में की गई. बरामद शराब हर‍ियाणा मार्का की है जोक‍ि केवल हरियाणा में बिक्री के लिए थी.

शाहदरा डीसीपी सुरेंद्र चौधरी के मुताब‍िक 13 जून को सुबह लगभग 5:30 बजे एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को अवैध देसी शराब के ट्रांसपोर्टेशन को लेकर मुखबि‍र से गुप्‍त सूचना म‍िली थी. इस सूचना के आधार पर एसीपी/ऑपरेशन शाहदरा जिले की करीबी निगरानी और इंस्पेक्टर एएनटीएफ/शाहदरा की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया.

इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए एएनटीएफ टीम ने दिल्ली के सीमा पुरी में गुरुद्वारा सर्विस रोड के पीछे के इलाके में छापेमारी की जहां एक सफेद सैंट्रो कार को देखा गया. इस कार में 33 पेटी अवैध देसी शराब पाई गई. एएनटीएफ टीम को देखकर ड्राइवर ने भागने का प्रयास किया लेकिन उसे पकड़ लिया गया. उसकी पहचान फैजान के रूप में की गई.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में अवैध रूप से बने मकान को तोड़ कर एमसीडी ने किया सील, तो भड़के मनोज तिवारी

फैजान के कब्जे से बरामद 33 पेटी अवैध देसी शराब की प्रत्येक पेटी में 50 क्वार्टर थे. जब्त की गई कार पूर्वी द‍िल्‍ली के गाजीपुर के वसुंधरा एन्‍क्‍लेव के रवि चौहान के नाम पर रज‍िस्‍टर्ड है. अवैध शराब सप्‍लायर के ख‍िलाफ एक्साइज एक्ट की धारा 33/58 के तहत सीमा पुरी थाने में मामला दर्ज कर ल‍िया गया है.

पूछताछ के दौरान आरोपी फैजान ने बताया कि बरामद अवैध शराब उसे दिल्ली के न्यू सीमापुरी में गुरुद्वारा एमसीडी कार्यालय के पास सोनू नाम के शख्‍स से म‍िली थी. यह आदान-प्रदान किसी दीनू, निवासी गोकुलपुरी (द‍िल्ली) की ओर से म‍िले निर्देशों के अनुसार किया गया था. फैजान ने आगे खुलासा किया कि शराब को सीमा पुरी के रहने वाले सैदुल को सौंपा जाना था.

ये भी पढ़ें: ऑक्‍सीटोस‍िन की अवैध मैन्‍यूफैक्‍चर‍िंग करने वाले रैकेट का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली के शाहदरा ज‍िले की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की टीम ने एक बूटलेगर को ग‍िरफ्तार क‍िया है ज‍िसके पास से 1650 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई है. शराब तस्‍कर की पहचान वजीराबाद के संगम व‍िहार के रहने वाले 22 वर्षीय फैजान के रूप में की गई. बरामद शराब हर‍ियाणा मार्का की है जोक‍ि केवल हरियाणा में बिक्री के लिए थी.

शाहदरा डीसीपी सुरेंद्र चौधरी के मुताब‍िक 13 जून को सुबह लगभग 5:30 बजे एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को अवैध देसी शराब के ट्रांसपोर्टेशन को लेकर मुखबि‍र से गुप्‍त सूचना म‍िली थी. इस सूचना के आधार पर एसीपी/ऑपरेशन शाहदरा जिले की करीबी निगरानी और इंस्पेक्टर एएनटीएफ/शाहदरा की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया.

इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए एएनटीएफ टीम ने दिल्ली के सीमा पुरी में गुरुद्वारा सर्विस रोड के पीछे के इलाके में छापेमारी की जहां एक सफेद सैंट्रो कार को देखा गया. इस कार में 33 पेटी अवैध देसी शराब पाई गई. एएनटीएफ टीम को देखकर ड्राइवर ने भागने का प्रयास किया लेकिन उसे पकड़ लिया गया. उसकी पहचान फैजान के रूप में की गई.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में अवैध रूप से बने मकान को तोड़ कर एमसीडी ने किया सील, तो भड़के मनोज तिवारी

फैजान के कब्जे से बरामद 33 पेटी अवैध देसी शराब की प्रत्येक पेटी में 50 क्वार्टर थे. जब्त की गई कार पूर्वी द‍िल्‍ली के गाजीपुर के वसुंधरा एन्‍क्‍लेव के रवि चौहान के नाम पर रज‍िस्‍टर्ड है. अवैध शराब सप्‍लायर के ख‍िलाफ एक्साइज एक्ट की धारा 33/58 के तहत सीमा पुरी थाने में मामला दर्ज कर ल‍िया गया है.

पूछताछ के दौरान आरोपी फैजान ने बताया कि बरामद अवैध शराब उसे दिल्ली के न्यू सीमापुरी में गुरुद्वारा एमसीडी कार्यालय के पास सोनू नाम के शख्‍स से म‍िली थी. यह आदान-प्रदान किसी दीनू, निवासी गोकुलपुरी (द‍िल्ली) की ओर से म‍िले निर्देशों के अनुसार किया गया था. फैजान ने आगे खुलासा किया कि शराब को सीमा पुरी के रहने वाले सैदुल को सौंपा जाना था.

ये भी पढ़ें: ऑक्‍सीटोस‍िन की अवैध मैन्‍यूफैक्‍चर‍िंग करने वाले रैकेट का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.