ETV Bharat / state

अंबाला में गर्भवती महिलाओं के अवैध अल्ट्रासाउंड करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार - अंबाला में गांव मलिकपुर

Illegal Ultrasound in Ambala: अंबाला में अवैध अल्ट्रासाउंड करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को PNDT (गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक) टीम ने गिरफ्तार किया है. टीम ने मौके से 35 हजार कैश बरामद किए हैं.

Illegal Ultrasound in Ambala
Illegal Ultrasound in Ambala
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 8, 2024, 7:56 PM IST

अंबाला: हरियाणा के जिला अंबाला में अवैध अल्ट्रासाउंड करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. दरअसल, सिविल सर्जन अंबाला के निर्देश में पीएनडीटी टीम ने छापेमारी की है. जिसके चलते पुलिस ने गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकडे़ गए आरोपियों में दो आरोपी यूपी और एक हरियाणा के अंबाला का रहने वाला बताया जा रहा है.

तीन आरोपी गिरफ्तार: भारत सरकार द्वारा लिंग जांच पर पाबंदी लगाई गई है. इसके बावजूद भी शातिर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ये लोग अपने मुनाफे के लिए सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग और पुलिस ऐसे लोगों पर लगाम लगाने के लिए निरंतर प्रयास करता रहता है. पहले भी स्वास्थ्य विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है और आरोपियों को सलाखों के पीछे डाला है. ऐसे ही एक बार फिर कार्रवाई कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

अवैध अल्ट्रासाउंड के लिए हजारों रुपये की वसूली: जानकारी के मुताबिक, अंबाला में गर्भवती महिलाओं के अवैध अल्ट्रासाउंड के लिए 40 हजार रुपये में सौदा तय हुआ था. यूपी के सहारनपुर का आरोपी अंबाला में गांव मलिकपुर पीएस साहा के पास एक पोर्टेबल मशीन से अल्ट्रासाउंड कर रहा था. टीम ने आरोपी को गांव मलिकपुर में प्रैक्टिस करते हुए पकड़ लिया. इस दौरान टीम ने 2 दलालों और एक झोलाछाप डॉक्टर को काबू किया.

मामले की जांच में जुटी टीम: टीम मेंबर डॉ. बलविंदर कौर ने बताया कि गिरोह अवैध रूप से गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड कर उनसे हजारों रुपये वसूलते थे. टीम ने मौके से 35 हजार कैश बरामद किया. मामले में तीन आरोपियों को काबू किया गया है. साथ ही अवैध पोर्टेबल मशीन की बरामदगी के लिए आगे की जांच कर रही है.

ये भी पढे़ं: यमुनानगर में अवैध हथियार तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, बदमाशों से अवैध हथियारों का जखीरा बरामद

ये भी पढे़ं: रोहतक में अपराधियों के हौसले बुलंद, मिठाई दुकान पर फायरिंग, भाऊ गैंग के नाम पर एक करोड़ की रंगदारी की मांग

अंबाला: हरियाणा के जिला अंबाला में अवैध अल्ट्रासाउंड करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. दरअसल, सिविल सर्जन अंबाला के निर्देश में पीएनडीटी टीम ने छापेमारी की है. जिसके चलते पुलिस ने गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकडे़ गए आरोपियों में दो आरोपी यूपी और एक हरियाणा के अंबाला का रहने वाला बताया जा रहा है.

तीन आरोपी गिरफ्तार: भारत सरकार द्वारा लिंग जांच पर पाबंदी लगाई गई है. इसके बावजूद भी शातिर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ये लोग अपने मुनाफे के लिए सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग और पुलिस ऐसे लोगों पर लगाम लगाने के लिए निरंतर प्रयास करता रहता है. पहले भी स्वास्थ्य विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है और आरोपियों को सलाखों के पीछे डाला है. ऐसे ही एक बार फिर कार्रवाई कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

अवैध अल्ट्रासाउंड के लिए हजारों रुपये की वसूली: जानकारी के मुताबिक, अंबाला में गर्भवती महिलाओं के अवैध अल्ट्रासाउंड के लिए 40 हजार रुपये में सौदा तय हुआ था. यूपी के सहारनपुर का आरोपी अंबाला में गांव मलिकपुर पीएस साहा के पास एक पोर्टेबल मशीन से अल्ट्रासाउंड कर रहा था. टीम ने आरोपी को गांव मलिकपुर में प्रैक्टिस करते हुए पकड़ लिया. इस दौरान टीम ने 2 दलालों और एक झोलाछाप डॉक्टर को काबू किया.

मामले की जांच में जुटी टीम: टीम मेंबर डॉ. बलविंदर कौर ने बताया कि गिरोह अवैध रूप से गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड कर उनसे हजारों रुपये वसूलते थे. टीम ने मौके से 35 हजार कैश बरामद किया. मामले में तीन आरोपियों को काबू किया गया है. साथ ही अवैध पोर्टेबल मशीन की बरामदगी के लिए आगे की जांच कर रही है.

ये भी पढे़ं: यमुनानगर में अवैध हथियार तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, बदमाशों से अवैध हथियारों का जखीरा बरामद

ये भी पढे़ं: रोहतक में अपराधियों के हौसले बुलंद, मिठाई दुकान पर फायरिंग, भाऊ गैंग के नाम पर एक करोड़ की रंगदारी की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.