ETV Bharat / state

ठेकेदार के मनमाने रवैये से गरीब किसान व सब्जी विक्रेता परेशान, की जा रही अवैध वसूली, नगर परिषद मौन - Simdega daily market - SIMDEGA DAILY MARKET

Illegal recovery in Simdega daily market, सिमडेगा के डेली मार्केट में सब्जी विक्रेताओं और टेंपो चालकों से अवैध वसूली की जा रही है. इससे लोग परेशान हैं. नगर परिषद की ओर से भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

Illegal recovery in Simdega daily market
Illegal recovery in Simdega daily market (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 29, 2024, 8:46 AM IST

सिमडेगा : जिले में एक ऐसा विभाग जहां अधिकारियों से ज्यादा ठेकेदारों की चलती है. सिमडेगा नगर परिषद के कारनामों की चर्चा कोई नई बात नहीं है. एक बार ठेकेदार को किसी भी बाजार का डाक बंदोबस्त मिल जाए तो वह जहां चाहे और जिससे चाहे टैक्स वसूल सकता है. शिकायत करने पर भी कोई सुनने वाला नहीं होता. अंतत: ठेकेदार की मनमानी का शिकार गरीब ही होते हैं.

टेंपो चालक का आरोप (ईटीवी भारत)

शहर का एकमात्र डेली मार्केट ठेकेदार की मनमानी के कारण दिन-प्रतिदिन अपनी पहचान खोता जा रहा है. सब्जी विक्रेता हो या सब्जी खरीदने वाला या शहरवासी सभी अव्यवस्था से परेशान हैं. वजह साफ है कि सब्जी बेचने के लिए बनाए गए शेड में दुकान लगाने के बजाय ठेकेदार सड़क पर ही दुकान लगवा देता है. जब इस बारे में ठेकेदार के टैक्स वसूलने वाले लड़कों से पूछा जाता है तो वे कहते हैं कि जहां मर्जी होगी, सड़क पर ही दुकान लगा देंगे.

सब्जी बेच रहे लोगों ने बताया कि दूर-दराज से टेंपो में सब्जी लेकर आने वाले किसानों और सब्जी खरीद कर बाजार में बेचने के लिए लाने वाली महिलाओं से जबरन टेंपो का प्रवेश शुल्क वसूला जा रहा है. यह खेल पिछले कई सप्ताह से चल रहा है. यदि टेंपो चालक शुल्क नहीं देता है तो टेंपो को बंधक तक बना लिया जाता है. इसकी शिकायत कई बार नगर परिषद से की गई. लेकिन वार्ता व बैठक टाल दी गई. नतीजा यह है कि ठेकेदार के मनमाने रवैये के कारण सब्जी विक्रेताओं व आम लोगों को परेशानी हो रही है.

वहीं टेंपो चालक नरेंद्र ने बताया कि वह सुबह कुछ गांव वालों को लेकर बाजार पहुंचे थे. जहां उनसे टेंपो का टैक्स मांगा गया, जब उन्होंने मना किया तो उनकी टेंपो को बंधक बना लिया गया. उन्होंने जब कहा कि वे इसकी शिकायत पुलिस करेंगे तो पैसा वसूलने वाले लड़कों ने कहा कि जो करना है करो, लेकिन पैसा देना पड़ेगा.

टेंपों चालक ने बताया कि डेली मार्केट में टेंपो चालक से कोई टैक्स नहीं लिया जाना है. सिर्फ सब्जी बेचने वाले दुकानदारों से ही टैक्स लिया जाना है. वे टेंपो स्टैंड में टेंपो का टैक्स देते हैं. इसके बाद सवाल उठ रहा है कि ऐसे में किसके सहयोग से यह अवैध वसूली का धंधा जोरों पर चल रहा है. नगर परिषद को इसकी जानकारी होने के बाद भी अब तक ठेकेदार पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई.

सब्जी बेचने वाली महिलाओं का कहना है कि जब वे ठेकेदार के मनमाने रवैये का विरोध करती हैं तो वीडियो रिकॉर्डिंग आदि कर उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जाती है. इस संबंध में सिटी मैनेजर आकाश डेविड सिंह का कहना है कि डेली मार्केट में टेंपो समेत किसी भी वाहन से टैक्स नहीं लिया जाना है. इस संबंध में ठेकेदार को पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें: बेरमो में महागठबंधन की चुनावी आमसभा, गिरिडीह सांसद पर वसूली का लगाया गया आरोप, मथुरा महतो को की गई जीत दिलाने की अपील - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: पाकुड़ में कोयला चोरों से सिपाही करता था अवैध वसूली, एसपी ने किया सस्पेंड - SP suspended constable

यह भी पढ़ें: दुमका खनन विभाग ने एक वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के दोगुना राजस्व वसूली का बनाया कीर्तिमान, 7560 लाख लक्ष्य के विरुद्ध 14819 हुए प्राप्त - Dumka Mining Department

सिमडेगा : जिले में एक ऐसा विभाग जहां अधिकारियों से ज्यादा ठेकेदारों की चलती है. सिमडेगा नगर परिषद के कारनामों की चर्चा कोई नई बात नहीं है. एक बार ठेकेदार को किसी भी बाजार का डाक बंदोबस्त मिल जाए तो वह जहां चाहे और जिससे चाहे टैक्स वसूल सकता है. शिकायत करने पर भी कोई सुनने वाला नहीं होता. अंतत: ठेकेदार की मनमानी का शिकार गरीब ही होते हैं.

टेंपो चालक का आरोप (ईटीवी भारत)

शहर का एकमात्र डेली मार्केट ठेकेदार की मनमानी के कारण दिन-प्रतिदिन अपनी पहचान खोता जा रहा है. सब्जी विक्रेता हो या सब्जी खरीदने वाला या शहरवासी सभी अव्यवस्था से परेशान हैं. वजह साफ है कि सब्जी बेचने के लिए बनाए गए शेड में दुकान लगाने के बजाय ठेकेदार सड़क पर ही दुकान लगवा देता है. जब इस बारे में ठेकेदार के टैक्स वसूलने वाले लड़कों से पूछा जाता है तो वे कहते हैं कि जहां मर्जी होगी, सड़क पर ही दुकान लगा देंगे.

सब्जी बेच रहे लोगों ने बताया कि दूर-दराज से टेंपो में सब्जी लेकर आने वाले किसानों और सब्जी खरीद कर बाजार में बेचने के लिए लाने वाली महिलाओं से जबरन टेंपो का प्रवेश शुल्क वसूला जा रहा है. यह खेल पिछले कई सप्ताह से चल रहा है. यदि टेंपो चालक शुल्क नहीं देता है तो टेंपो को बंधक तक बना लिया जाता है. इसकी शिकायत कई बार नगर परिषद से की गई. लेकिन वार्ता व बैठक टाल दी गई. नतीजा यह है कि ठेकेदार के मनमाने रवैये के कारण सब्जी विक्रेताओं व आम लोगों को परेशानी हो रही है.

वहीं टेंपो चालक नरेंद्र ने बताया कि वह सुबह कुछ गांव वालों को लेकर बाजार पहुंचे थे. जहां उनसे टेंपो का टैक्स मांगा गया, जब उन्होंने मना किया तो उनकी टेंपो को बंधक बना लिया गया. उन्होंने जब कहा कि वे इसकी शिकायत पुलिस करेंगे तो पैसा वसूलने वाले लड़कों ने कहा कि जो करना है करो, लेकिन पैसा देना पड़ेगा.

टेंपों चालक ने बताया कि डेली मार्केट में टेंपो चालक से कोई टैक्स नहीं लिया जाना है. सिर्फ सब्जी बेचने वाले दुकानदारों से ही टैक्स लिया जाना है. वे टेंपो स्टैंड में टेंपो का टैक्स देते हैं. इसके बाद सवाल उठ रहा है कि ऐसे में किसके सहयोग से यह अवैध वसूली का धंधा जोरों पर चल रहा है. नगर परिषद को इसकी जानकारी होने के बाद भी अब तक ठेकेदार पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई.

सब्जी बेचने वाली महिलाओं का कहना है कि जब वे ठेकेदार के मनमाने रवैये का विरोध करती हैं तो वीडियो रिकॉर्डिंग आदि कर उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जाती है. इस संबंध में सिटी मैनेजर आकाश डेविड सिंह का कहना है कि डेली मार्केट में टेंपो समेत किसी भी वाहन से टैक्स नहीं लिया जाना है. इस संबंध में ठेकेदार को पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें: बेरमो में महागठबंधन की चुनावी आमसभा, गिरिडीह सांसद पर वसूली का लगाया गया आरोप, मथुरा महतो को की गई जीत दिलाने की अपील - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: पाकुड़ में कोयला चोरों से सिपाही करता था अवैध वसूली, एसपी ने किया सस्पेंड - SP suspended constable

यह भी पढ़ें: दुमका खनन विभाग ने एक वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के दोगुना राजस्व वसूली का बनाया कीर्तिमान, 7560 लाख लक्ष्य के विरुद्ध 14819 हुए प्राप्त - Dumka Mining Department

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.