अंबाला: हरियाणा के अंबाला की सीआईए शहजादपुर ने लाहा गांव में अफीम की खेती का भंडाफोड़ किया है. सीआईए की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर सर्वजीत नामक व्यक्ति के घर से लगभग 190 हरे अफीम के पौधे बरामद किए हैं. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने इंटरनेट के जरिए अफीम की खेती करना सीखा था फिलहाल पुलिस ने आरोपी सर्वजीत के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
घर में अफीम की खेती: नशे पर लगाम लगाने के लिए अंबाला पुलिस विशेष मुह्म चला रही है. इस अभियान में आए दिन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया जाता है. इसी कड़ी में अंबाला की सीआईए शहजादपुर ने थाना नारायणगढ़ क्षेत्र के लाहा गांव में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी चंद पैसों के मुनाफे के लिए अपने घर में अफीम की खेती कर रहा था.
सोशल मीडिया से उगाने की तकनीक सीखी: जानकारी के अनुसार आरोपी सर्वजीत ने सोशल मीडिया से अफीम की खेती करनी सीखी थी. देर शाम सीआईए शहजादपुर गश्त पर थी इस दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि लाहा गांव में एक व्यक्ति ने अपने घर में अफीम की खेती की हुई है. सूचना मिलते ही टीम ने रेड कर आरोपी सर्वजीत के घर से 190 अफीम के हरे पौधे बरामद किए हैं.
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज: अंबाला एएसपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि आरोपी सर्वजीत पेशे से ड्राइवर है. आरोपी कहीं से बीज लेकर आया था, जिसके बाद इंटरनेट से उसने खेती करने के बारे में जानकारी हासिल की थी. उसके घर से लगभग 190 हरे अफीम के पौधे बरामद हुए हैं. फिलहाल आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर करवाई की जा रही है."
ये भी पढ़ें: मां गिड़गिड़ाती रही, बदमाश मारते रहे गोली, हरियाणा में स्क्रैप कारोबारी के मर्डर का खौफनाक वीडियो
ये भी पढ़ें: मोहाली में बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, हरियाणा के 3 युवकों को लगी गोली, डेराबस्सी फायरिंग में शामिल थे