ETV Bharat / state

जींद में अवैध खनन से ग्रामीण परेशान, ओवरलोड मिट्टी के डंपरों का जमकर किया विरोध, शासन-प्रशासन पर जड़े गंभीर आरोप - Illegal mining in Jind

Illegal Mining in Jind: जींद में बहादुरगढ़ गांव में हो रहे अवैध खनन से परेशान ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. जिसके चलते ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर गांव से गुजर रहे ओवरलोड मिट्टी के डंफरों को अवरोधक डालकर रोक लिया. इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाए हैं कि ओवरलोड डंपरों द्वारा जगह-जगह पानी सप्लाई की लाइनें तोड़ी गई है, वहीं सड़कों को भी भारी नुकसान हुआ है.

Illegal Mining in Jind
Illegal Mining in Jind (ईटीवी भारत जींद)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 17, 2024, 9:42 AM IST

जींद: हरियाणा में जींद के गांव बहादुरगढ़ की रेलवे फाटक के पास ग्रामीणों ने गांव से गुजर रहे ओवरलोड मिट्टी के डंफरों को अवरोधक डालकर रोक लिया. ग्रामीणों ने ओवरलोड़ डंफरों के द्वारा गांव की गलियों व लिंक सड़कों को बुरी तरह से तोड़ने तथा अवैध खनन के आरोप लगाए. मामले की सूचना डायल 112 पर दी गई. पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया.

गांव पर अवैध खनन का साइड इफेक्ट: ग्रामीणों का कहना था कि उनके गांव के खेतों से पिछले काफी समय से अवैध खनन का कार्य चल रहा है. इस कार्य के लिए बड़े-बड़े डंफरों का इस्तेमाल किया जा रहा है. ये डंफर ओवरलोड होकर चलते हैं और इनके ऊपर कोई तिरपाल वगैरह भी ढका हुआ नहीं होता. जिसके कारण पूरे गांव में चारों ओर मिट्टी फैलने से धूल के गुबार उड़ रहे हैं. ओवरलोड़ डंफरों के कारण गांव की तमाम गलियां क्षतिग्रस्त हो गई है. गांव में अनेक स्थानों पर पानी सप्लाई की लाईनें टूट गईं है और घरों की दीवारों में दरारें आ गई हैं.

ग्रामीणों ने किया जोरदार विरोध: इसके अलावा, हाल ही में नई बनी मलार-बहादुरगढ़ तथा सिल्लाखेड़ी-रोझला सड़कों को भी इन ओवरलोड़ डंफरों ने तोड़ दिया है. ग्रामीणों का कहना था कि खेतों से 2 से 3 फुट मिट्टी उठाने की इजाजत है. लेकिन सभी नियमों को ताक पर रखकर 5 से 6 फुट मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है. जब वे इन डंफर चालकों को आराम से चलाने व मिट्टी के ऊपर तिरपाल वगैरह लगाने की बात कहते हैं, तो वे उन्हे भद्दी-भद्दी गालियां देते हैं. इन डंफरों के कारण उनका व उनके परिवारों विशेषकर बुजुर्गों, महिलाओं व बच्चों का जीना दूभर हो गया है. गांव की इस समस्या की ओर शासन व प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है. ग्रामीणों ने साफ किया कि वे अब उनके जीवन को संकट में झोंकने वाले इन ओवरलोड़ डंफरों को गांव में नहीं चलने देंगे.

जींद: हरियाणा में जींद के गांव बहादुरगढ़ की रेलवे फाटक के पास ग्रामीणों ने गांव से गुजर रहे ओवरलोड मिट्टी के डंफरों को अवरोधक डालकर रोक लिया. ग्रामीणों ने ओवरलोड़ डंफरों के द्वारा गांव की गलियों व लिंक सड़कों को बुरी तरह से तोड़ने तथा अवैध खनन के आरोप लगाए. मामले की सूचना डायल 112 पर दी गई. पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया.

गांव पर अवैध खनन का साइड इफेक्ट: ग्रामीणों का कहना था कि उनके गांव के खेतों से पिछले काफी समय से अवैध खनन का कार्य चल रहा है. इस कार्य के लिए बड़े-बड़े डंफरों का इस्तेमाल किया जा रहा है. ये डंफर ओवरलोड होकर चलते हैं और इनके ऊपर कोई तिरपाल वगैरह भी ढका हुआ नहीं होता. जिसके कारण पूरे गांव में चारों ओर मिट्टी फैलने से धूल के गुबार उड़ रहे हैं. ओवरलोड़ डंफरों के कारण गांव की तमाम गलियां क्षतिग्रस्त हो गई है. गांव में अनेक स्थानों पर पानी सप्लाई की लाईनें टूट गईं है और घरों की दीवारों में दरारें आ गई हैं.

ग्रामीणों ने किया जोरदार विरोध: इसके अलावा, हाल ही में नई बनी मलार-बहादुरगढ़ तथा सिल्लाखेड़ी-रोझला सड़कों को भी इन ओवरलोड़ डंफरों ने तोड़ दिया है. ग्रामीणों का कहना था कि खेतों से 2 से 3 फुट मिट्टी उठाने की इजाजत है. लेकिन सभी नियमों को ताक पर रखकर 5 से 6 फुट मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है. जब वे इन डंफर चालकों को आराम से चलाने व मिट्टी के ऊपर तिरपाल वगैरह लगाने की बात कहते हैं, तो वे उन्हे भद्दी-भद्दी गालियां देते हैं. इन डंफरों के कारण उनका व उनके परिवारों विशेषकर बुजुर्गों, महिलाओं व बच्चों का जीना दूभर हो गया है. गांव की इस समस्या की ओर शासन व प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है. ग्रामीणों ने साफ किया कि वे अब उनके जीवन को संकट में झोंकने वाले इन ओवरलोड़ डंफरों को गांव में नहीं चलने देंगे.

ये भी पढ़ें: Video - अस्पताल में लग गई आग...मच गई अफरा-तफरी...50 मरीज़ों को निकाला गया - Fire in Jhajjar Hospital

ये भी पढ़ें: दिल्ली की तरह फरीदाबाद में जलसंकट...पानी ना मिलने से परेशान लोगों ने किया रोड जाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.